Gardening Tips: कंटेनर में ऐसे उगाएं ऑर्गेनिक ब्रोकोली, बहुत काम आएंगे ये टिप्स

ब्रोकली एक ऐसी सब्जी है जिसे घर पर उगाना आसान नहीं होता है, इसलिए इसे खरीदने के लिए कई लोगों को मार्केट ही जाना पड़ता है। मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो छत पर ब्रोकोली आसानी से उगाई जा सकती है।

 
how to grow broccoli in plastic containers in hindi

भले ही ब्रोकोली गोभी की तरह दिखती हो, लेकिन इसके कई फायदे हैं। हालांकि, इसका टेस्ट हर किसी को आसानी से पसंद नहीं आता, कई लोग प्लेट में ब्रोकोली देखकर अपनी नाक भौं सिकोड़ने लगते हैं। मगर हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ब्रोकोली में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, जो आपके शरीर के लिए आवश्यक होते हैं।

साथ ही, यह विटामिन और खनिजों में समृद्ध है और यही कारण है कि यह एक सुपर फ़ूड भी है।यही वजह है कि ब्रोकोली गोभी के मुकाबले ज्यादा महंगी होती है। इसलिए इसे हर कोई आसानी से नहीं खरीद सकता, ऐसे में अगर आप चाहें तो ब्रोकोली को घर पर भी उगा सकते हैं।

जी हां, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो पौधा आसानी से लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

टब या प्लास्टिक के डिब्बे में उगाएं ब्रोकोली

What is the best way to grow broccoli

अगर आप चाहते हैं कि घर में आप काफी मात्रा में ब्रोकोली उगा पाएं, तो बड़ा गमला इस्तेमाल करें। वैसे तो आपको कई तरह के डिब्बे मिल जाएंगे, लेकिन बेहतर होगा कि आप टब या प्लास्टिक का कंटेनर इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े कंटेनर में पौधे की ग्रोथ बहुत जल्दी होती है, अगर इसका सही तरीके से ध्यान रखा जाए।

इसे जरूर पढ़ें-देखभाल के बाद भी सूख रहा ऐरेका पाम, मिट्टी में डालें ये एक चीज...पूरी गर्मी हरा-भरा रहेगा प्लांट

कैसे उगाएं प्लास्टिक के डिब्बे में ब्रोकोली?

What is the best way to grow broccoli in hindi

  • सबसे पहले आपको ब्रोकोली के बीज को एक बर्तन में रात भर के लिए भिगोकर रख दें।
  • एक प्लास्टिक की बोतल को ऊपर वाले हिस्से को कैंची की मदद से काटकर अलग कर दें।
  • सुबह तक ब्रोकोली पानी में भीग जाएगा और उसमें फफूंद भी लग जाएगी।
  • सुबह प्लास्टिक के डिब्बे को बीच में से काट दें। इसके अंदर मिट्टी भरें।
  • फिर ब्रोकोली के बीज को डालें।
  • दरअसल, ब्रोकोली के बीज डालने के बाद इसमें विकास के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
  • इसलिए आपको इसके लिए बड़े स्पेस की तैयारी रखनी चाहिए।
  • फिर इसमें थोड़ा पानी डालें, हर दिन आपको क्षमता के हिसाब से इसमें पानी डालना है
  • ऐसा करने से लगभग 10 से 15 दिनों में आपको ब्रोकोली उगी हुई दिखना शुरु हो जाएगी।

पौधा लगाने के लिए अच्छा बीज खरीदें

Tips to grow broccoli

पौधे की ग्रोथ तभी होती है, जब इसे सही तरीके से लगाया गया हो और बीज अच्छी क्वालिटी के इस्तेमाल किए हो। कोशिश करें बीज अच्छी क्वालिटी का हो, क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ बहुत जल्दी हो जाएगी। बीज खरीदने के बाद आप घर पर आसानी से पौधा लगा सकते हैं।

सही समय पर पानी दें

पौधे में पानी डालने के लिए एक समय डिसाइड करें। बाद में पानी दें और पानी देने से पहले चेक कर लें। पानी देने से पहले यह चेक करें कि कहीं पौधे की जड़ सूखी तो नहीं है? अगर पौधे की जड़ सूखी है, तो पौधे को पानी की जरूरत है। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि पौधे की पत्तियां गीली न हो क्योंकि गीले पत्ते धूप में रहने के कारण जल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-पौधे में डाले गर्म पानी और आलू से बना ये लिक्विड, फूलों से भर जाएगा गमला

सही मिट्टी का चयन करें

broccoli growing tips

पौधों की ग्रोथ के लिए मिट्टी का चयन करनाकाफी ज्यादा जरूरी है। मिट्टी लेते समय ध्यान रखें कि मिट्टी ना तो ज्यादा हार्ड हो और ना ही ज्यादा चिपचिपा। पौधे लगाने के लिए मिट्टी निम्न प्रकार की होनी चाहिए। इससे पौधे अच्छे उठते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP