herzindagi
the best soil for herb plant

घर पर लगा रहे हैं हर्बल प्लांट्स तो ऐसी होनी चाहिए मिट्टी

घर में हमें कई तरह के हर्ब्स की हर दिन जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप अपने घर में हर्बल प्लांट लगा रहे हैं और उसकी अच्छी ग्रोथ होते हुए देखना चाहते हैं तो आपको उसकी मिट्टी पर भी ध्यान देना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2024-04-28, 13:00 IST

आज के समय में हम सभी अपने घर में प्लांटिंग करना पसंद करते हैं और हम ऐसे प्लांट्स को घर में जगह देना पसंद करते हैं, जिन्हें रोजमर्रा में इस्तेमाल भी किया जा सके। इस लिहाज से हर्ब्स को घर में उगाना एकदम सही विचार है। अपनी किचन में हमें हर दिन कई तरह के हर्ब्स की जरूरत होती है। ये बहुत अधिक स्पेस भी नहीं लेते हैं तो आप अपने किचन गार्डन में ही हर्ब्स भी उगा सकते हैं।

हालांकि, जब आप अपने घर में हर्ब्स लगा रहे हैं तो आपको सही मिट्टी का चयन करना भी बेहद जरूरी है। अगर मिट्टी उस हर्ब्स की जरूरतों को पूरा नहीं करती हैं तो इससे ना केवल उनके लिए ग्रोथ करना मुश्किल हो जाता है, बल्कि पौधा सूख भी सकता है। दरअसल, जब आप घर में हर्ब्स लगाते हैं तो आपको मिट्टी की कुछ क्वालिटीज का खास ख्याल रखना चाहिए। यूं तो आप कई तरह की मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मिट्टी की कुछ ऐसी क्वालिटीज के बारे में बता रहे हैं, जो हर्बल प्लांट्स के लिए एकदम सही मानी जाती हैं-

ड्रेनेज सिस्टम हो बेहतर

What kind of soil is best for herbs

जब भी आप अपने घर में हर्ब्स को उगाएं तो आपको यह जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि मिट्टी ऐसी होनी चाहिए, जिसका ड्रेनेज सिस्टम अच्छा हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो पौधे में पानी अधिक समय तक यूं ही रह जाएगा, जिससे पौधे की जड़ों के सड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, हमेशा मिट्टी का अच्छा जल निकासी होना बहुत ही जरूरी है, ताकि पानी जमा न हो।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

पोषक तत्वों से हो भरपूर

जिस तरह अन्य पौधों को बढ़ने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह हर्ब्स की मिट्टी में भी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में होने आवश्यक है। कोशिश करें कि मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों के अलावा सूक्ष्म पोषक तत्व भी जरूर हों। आप चाहें तो मिट्टी को बेहतर बनाने के लिए उसमें उर्वरक को भी मिला सकते हैं।

पीएच लेवल पर दें ध्यान

How do you prepare soil for herbs

जब भी आप अपने घर में हर्ब्स उगाएं तो आपको मिट्टी के पीएच लेवल का भी खास ख्याल रखना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि 6 से 7 के बीच के पीएच स्तर वाली मिट्टी हर्बल पौधों के लिए अच्छी मानी जाती है। इससे उनकी ग्रोथ अच्छी होती है। हालांकि, कुछ हर्ब्स अधिक अम्लीय या क्षारीय मिट्टी में भी विकसित हो सकते हैं, इसलिए किसी भी हर्ब को मिट्टी में लगाने से पहले एक बार उनकी जरूरतों को समझ लें।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

 


हल्की हो मिट्टी

What soil do herb pots need

यह भी एक जरूरी टिप है, जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए। हमेशा कोशिश करें कि आपके हर्बल प्लांट की मिट्टी हल्की हो। इससे मिट्टी में एरिएशन बेहतर होता है और प्लांट की बेहतर ग्रोथ होती है। इतना ही नहीं, मिट्टी के हल्की और मुलायम होने के कारण हर्बल प्लांट की जड़ों के लिए फैलाव भी अधिक आसान हो जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

मिताली जैन 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।