मिट्टी में इस तरह दबा दें अमरूद का कटा हुआ टुकड़ा, एक से ही निकल आएंगे कई पौधे...जानें टेक्निक

क्या आप अपने घर की बालकनी में अमरूद का पौधा लगाना चाहती है? क्या आप जानती हैं एक कटे अमरूद से कई पौधे निकल सकते हैं? आइए, यहां डिटेलस से जानते हैं कि किस तरह से एक कटे अमरूद से पौधा लगाया जा सकता है। 
How to grow amrud ka paudha

अमरूद का फल अपनी मिठास के लिए जाना जाता है। यह एक ऐसा फल है जिसे घर पर उगाना न सिर्फ आसान है, बल्कि इसका पौधा कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है। फिर चाहे आप इसे गमले में लगाएं या फिर बगीचे की जमीन में बोएं। अमरूद का पौधा लगाने के कई तरीके हैं, इसे आप बीज, कटिंग या ग्राफ्टिंग से लगा सकते हैं। बीज से लगाने पर अमरूद का पौधा उगने में थोड़ा समय ले सकता है। वहीं, ग्राफ्टिंग और कटिंग से पौधा जल्दी लग जाता है। लेकिन, पौधे की ग्रोथ तेजी से चाहते हैं तो सबसे पहले सही विधि का चुनाव करना जरूरी होगा। अगर आप घर की बालकनी या छत पर गमले में अमरूद का पौधा लगाना चाहते हैं, तो यहां हम एक ऐसी टेक्निक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिससे आप एक बार में कई पौधे पा सकते हैं।

एक कटे अमरूद से भी लग सकता है पौधा

Amrud ka paudha kaise lagaye

अमरूद का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और खाद मिक्स करके डाल दें। अब एक पका हुआ अमरूद लें और उसके निचले हिस्से को हल्का से काट दें। कटे हिस्से पर टूथपेस्ट लगा दें। इसके बाद एक एलोवेरा की पत्ती लें और उसे बीच से काट दें। अब पत्ती वाले हिस्से को मिट्टी की तरफ और जेल वाले को ऊपर की तरफ करके रख दें। अब अमरूद के टूथपेस्ट वाले हिस्से को एलोवेरा जेल की पत्ती पर रख दें और आस-पास मिट्टी से कवर कर दें। मिट्टी से कवर करने के बाद अमरूद के आस-पास थोड़ा पानी डाल दें।

अमरूद के गमले को एक बड़े बर्तन की मदद से ढक दें। अगर आपके पास कोई बड़ा बर्तन नहीं है, तो आप प्लास्टिक की शीट से भी गमला ढक सकते हैं। अब इसे कम से कम 20 से 25 दिनों के लिए छोड़ दें। जब दिन पूरा होने के बाद आप देखेंगे तो आपके गमले में पौधे नजर आ सकते हैं।

अमरूद का पौधा लगाने के लिए ये टिप्स भी कर सकते हैं मदद

सही समय

eays ways to grow guava plant

अमरूद का पौधा बहुत ज्यादा गर्मी और बहुत ज्यादा ठंड के मौसम में नहीं लगता है। अमरूद का पौधा लगाने के लिए सबसे बेहतर समय फरवरी से मार्च और सितंबर से अक्तूबर माना जाता है। अगर आप अमरूद का पौधा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो फरवरी और मार्च के महीने में लगा सकते हैं।

धूप में रखें

अमरूद के पौधे को ग्रो करने के लिए धूप की जरूरत होती है। हालांकि, तेज गर्मी के समय इसे सीधा सूरज की रोशनी में रखने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि तेज धूप की वजह से अमरूद के पौधे के पत्ते जल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आम के पेड़ पर बौर लगने से पहले करें इस एक चीज का छिड़काव, कीड़े रहेंगे कोसों दूर

खाद डालें

किसी भी पौधे के ग्रो करने के लिए पानी के साथ पोषण भी जरूरी होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका पौधा तेजी से ग्रो करे और मीठे-मीठे फल दे तो समय-समय पर ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर डालते रहें। अमरूद के पौधे में 15 से 20 दिन में एक बार ही खाद डालना फायदेमंद होता है। क्योंकि, ज्यादा खाद डालने से भी पौधा खराब या सड़ने लगता है।

सिंचाई करें

तेज धूप और गर्मी के मौसम में अमरूद के पौधे को दिन में दो बार पानी दें। हालांकि, अगर आपके गमले में चिकनी मिट्टी है, तो पानी डालने से एक बार चेक कर लेना फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि, ज्यादा पानी की वजह से कई बार पौधे की जड़ें गलने लगती हैं और वह खराब हो सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Amazon and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP