बिना ड्राई क्लीन कालीन से हटाएं पुराने दाग, बस अपनाएं ये DIY हैक्स

कालीन पर लगा दाग कई बार बहुत महंगा पड़ जाता है। इसे बाजार से ड्राई क्लीन करवाना भी आसान नहीं होता। ऐसे में कुछ किचन इंग्रीडिएंट्स सफाई के काम में आपकी मदद कर सकते हैं। 

How to remove stains from carpet

घर पर अगर कारपेट मौजूद हो और उसकी केयर ना की जाए, तो ना जाने कितने दाग उस पर लग जाते हैं। हमारे घरों में बहुत महंगे कालीन मौजूद होते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों के साथ दिक्कत यह होती है कि इनकी केयर कर पाने को लेकर वो थोड़ा हिचकिचा जाते हैं। अगर आपने नेचुरल चीजों से बना कारपेट लिया है, तब तो आपको यह बहुत महंगा पड़ा होगा। हालांकि, सिंथेटिक और नेचुरल फाइबर्स दोनों से बने कारपेट्स अलग-अलग तरह से साफ होते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप थोड़ा सा ध्यान दें।

कारपेट पर लगा एक दाग ड्राई क्लीनिंग की समस्या पैदा कर देता है। कारपेट की ड्राई क्लीनिंग आसान है भी नहीं और उसके कारण बहुत पैसे भी खर्च हो जाते हैं। बेहतर यह होगा कि आप घर पर ही अपने कारपेट को साफ करने की थोड़ी सी कोशिश कर लें। दाग निकालने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन आप कारपेट पर कोई भी इंग्रीडिएंट इस्तेमाल करें उससे पहले उसका मटेरियल जरूर चेक कर लें। कई बार कुछ खास तरीके के मटेरियल पर कोई घरेलू इंग्रीडिएंट सूट नहीं करता है।

अमोनिया करेगा कारपेट की सफाई

अमोनिया बहुत ही चर्चित हाउस क्लीनर माना जाता है जिससे दाग बहुत आसानी से निकल जाते हैं। आप 1 छोटा चम्मच अमोनिया को पानी में मिलाकर कारपेट पर यह सॉल्यूशन स्प्रे करें। इसे 5 मिनट वैसे ही रहने दें और उसके बाद आप किसी कपड़े या पेपर टावल से उस दाग को पोंछने की कोशिश करें।

इस बात का रखें ध्यान-

अमोनिया दाग तो आसानी से हटा सकता है, लेकिन यह नुकसानदायक भी होता है। इसका इस्तेमाल करते समय आंखों को दूर रखें। इसकी स्मेल से भी दिक्कत हो सकती है और इसका इस्तेमाल हमेशा हाथ में ग्लव्ज पहन कर ही करें।

removing carpet stains

इसे जरूर पढ़ें- सफाई की ये बुरी आदतें अगर आपमें भी हैं तो तुरंत बदलें

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से करें कारपेट की सफाई

घर की किसी भी चीज को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेकिंग सोडा ना सिर्फ दाग को साफ कर सकता है, बल्कि इससे बदबू भी कम की जा सकती है।

आप कारपेट पर लगे दाग पर बेकिंग सोडा और सफेद सिरके का पेस्ट बनाकर लगाएं। इसे कम से कम 60 मिनट के लिए छोड़ दें, वैसे अगर दाग गहरा है, तो ज्यादा भी छोड़ा जा सकता है।

इससे दाग छूट भी सकता है और हल्का भी हो सकता है। हां, इसे जादू ना समझिए यह अमोनिया की तरह दाग को पूरी तरह से नहीं छुड़वाता है।

नेल पॉलिश रिमूवर करेगा कारपेट की सफाई में मदद

यह उन दागों के लिए है जो डाई या नेल पॉलिश की वजह से होते हैं। हां, ध्यान रखें कि रिमूवर सीधे दाग पर लगाने से पहले आप कपड़े से ऊपरी हिस्सा थोड़ा पोंछ लें ताकि अगर दाग हल्क पड़ सके तो पड़ जाए। आप ध्यान रखें कि नेल पॉलिश या डाई जैसे दागों का पिगमेंट फैलता है इसलिए कारपेट पर लगे दाग को कपड़े से फैलाने की जगह उसे धीरे-धीरे सुखाने की कोशिश करें।

इसके बाद आप नेल पॉलिश रिमूवर को दाग पर डालें और उसे भी डैब करके ही पोंछने की कोशिश करें। हो सकता है कि इससे एक बार में दाग ना निकले तो आप एक से ज्यादा बार इसे ट्राई कर सकती हैं।

कॉर्नस्टार्च से करें कारपेट की सफाई

अगर आपकी कारपेट पर तेल या ग्रीस जैसे चिपचिपे दाग लगे हैं, तो उसके लिए कॉर्नस्टार्च अच्छा काम कर सकता है। यह चिकनाई सोखने के लिए ही बना है।

carpet stains remover

बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च का मिक्सचर आप ऑयली दाग पर डालें और 15-20 मिनट इंतजार करें। इसके बाद इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। इसे बिल्कुल घिसने की कोशिश ना करें वर्ना हो सकता है कि उस एरिया का रंग उड़ जाए।

एक बार पूरी तरह से चिकनाई निकल गई, तो आप अमोनिया वाला तरीका अपना सकती हैं जिससे दाग हट जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- House Cleaning Hacks: इस 1 चीज से हफ्तों तक चमकेगा आपका घर, जानें धूल हटाने का सबसे अच्छा तरीका

सोडा से साफ करें कारपेट के दाग

अगर कारपेट पर ऐसा कोई दाग लगा है जो पानी से आसानी से धुल सकता है, तो क्लब सोडा या नॉर्मल पीने वाला सोडा आपका काम बहुत आसानी से कर देगा। हालांकि, जैसे ही दाग लगे वैसे ही आप यह इस्तेमाल कर लें। ऐसा करने से दाग कारपेट पर सेट नहीं हो पाएगा।

removing dye stains from carpet

आप थोडा सा क्लब सोडा कारपेट पर डालकर साफ करें और फिर डैब करें। इसे भी स्क्रब करने से बचें वर्ना दाग ज्यादा फैलेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP