हम सभी नए फुटवियर खरीदते हैं लेकिन कई बार फुटवेयर पैरों को काटने लग जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा। इसी वजह से कई बार हमारे पैरों को चोट और निशान जैसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि अगर आप कुछ हैक्स की मदद लें तो आपको यह समस्या नहीं होगी।
दरअसल नए जूतों का चमड़ा कई बार पैरों को सूट नहीं होता है इसलिए वो हमारे पैरों को परेशानी देना शुरू कर देता है। इसके अलावा कई फुटवेयर खुलने में भी टाइम लगाते हैं जिस वजह से हमारे पैरों को दिक्कत होती है। चलिए जानते हैं इस समस्या से बचने के लिए आप किन हैक्स की मदद ले सकते हैं।
करें बैंडेज का इस्तेमाल
कई बार जूते और सैंडल पहनने से हमारी एड़ी पर प्रभाव पड़ने लग जाता है। इस समस्या को हम इग्नोर नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने से एड़ी पर चोट बन जाती है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप इससे बचने के लिए जूते के एड़ी वाले हिस्से पर बैंडेज लगा दें। ऐसा करने से आपकी एड़ी जूते के बजाए बैंड पर लगेगी और आपको कोई चोट नहीं लगेगी।
इसे भी पढ़ेंःजूतों को धोते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, लगेंगे नए जैसे
कॉटन कर सकती है आपकी मदद
पैर के अंगूठे से लेकर छोटी उंगली तक को भी कई बार जूते-सैंडल काटते हैं। इस दिक्कत से बचन का सबसे सरल तरीका है कि जूते में कॉटन डाल दें। ऐसा करने से आपके पैरों को मुलायम महसूस होगा और किसी भी तरह की दर्द नहीं होगी।
टेप का करें इस्तेमाल
सैंडल-जूते का जो भी हिस्सा काटे उसे भी टेप की मदद से ठीक किया जा सकता है। आपको बस टेप काटकर जूते के अंदर लगानी है। इससे छाले, दर्द और चोट जैसी कोई भी समस्या नहीं होगी। (टेप के रोल को फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल)
कुछ स्मूथ लगाएं
अगर आप टेप, कॉटन और बैंडेज का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो कुछ स्मूथ लगाएं। इससे फूटवेयर का प्रभाव आपके पैरों पर नहीं पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंःव्हाइट लेदर शूज को साफ करने का आसान तरीका जानें
फूटवेयर टाइट है तो लें इन हैक्स की मदद
इस सभी टिप्स के साथ-साथ आपको कारण भी ढूंढना चाहिए। अगर आपके जूते के काटने के पीछे का कारण टाइट होना है तो आप उसे लूज करने की कोशिश करें। ऐसा करने के लिए आप जूते में कोई कपड़ा या न्यूजपेपर डालकर रख दें। ऐसा करने से जूता लूज हो जाता है और फिर दर्द नहीं होती है।
Recommended Video
Photo Credit: Freepik/HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों