herzindagi
easy homemade mosquito repellent with neem oil

सुबह शाम भिनभिनाते मच्छरों से पा सकते हैं छुटकारा, बस अपनाएं ये तरीका

मौसम चाहे कोई भी हो, मच्छरों का घर में आना जाना लगा रहता है। मच्छर के काटने से लोग परेशान होते ही हैं, साथ ही इससे डेंगू और मलेरिया समेत कई गंभीर और जानलेवा बीमारी का भी खतरा रहता है।  
Editorial
Updated:- 2023-11-24, 14:29 IST

मच्छरों के आतंक से हर कोई परेशान रहते हैं। दिन के वक्त भले मच्छर परेशान न करे लेकिन शाम होते ही मच्छर अपने दल के साथ घरों में आतंक मचाते हैं। एक जगह 5 मिनट खड़े होना मुश्किल हो जाता है, यदि पंखा बंद हो जाए तो रात में सोना भी मुश्किल हो जाता है। रोजाना ऑल आउट, गुड नाइट क्वाइल और अगरबत्ती भी मच्छरों पर बेअसर हो जाते हैं। ऐसे में इन मच्छरों से छुटकारा पाने और उन्हें घर से बाहर भगाने के लिए हम दो बढ़िया नुस्खा लेकर आए हैं। आप इस नुस्खे को अपनाकर मच्छरों के दल से छुटकारा पाने में असरदार है। 

मच्छर भगाने के लिए जलाएं नीम का तेल

use of lemon and neem oil

  • मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल और नींबू बेहद असरदार है। ऐसे में चलिए जानते हैं, नीम के तेल के किस तरह से इस्तेमाल करने से हम मच्छरों के झुंड से छुटकारा पा सकते हैं।
  • नींबू 4-5
  • नीम का तेल आधा कटोरी
  • गोल फूल बत्ती
  • मच्छरों को भगाने के लिए नींबू में नीम के तेल का दीपक जलाना है इसके लिए सबसे पहले सभी नींबू को दो टुकड़ों में काट लें।
  • नींबू से थोड़ा-थोड़ा ऊपर से गुदा निकालकर अलग करें।
  • अब नींबू में नीम का तेल डालें आपके पास नीम का तेल नहीं है तो आप सरसों का तेल भी डाल सकते हैं।
  • सभी नींबू के टुकड़ों के लिए गोल फूल बत्तीलें और उसे भी नीम के तेल में भिगो लें।
  • तेल में बत्ती भिगोने के बाद बत्ती को नींबू में भरे तेल में डालकर रखें।
  • अब सभी बत्ती को जलाएं और घर में अलग-अलग जगह पर रखकर दरवाजा खिड़की सब बंद करें।
  • कुछ देर में नींबू में और तेल डालें ताकि मच्छर भगाने के लिए लंबे समय तक असरदार रहे।

इसे भी पढ़ें : सुबह शाम भिनभिना रहे हैं मच्छर, तो इन घरेलू तरीकों से करें सफाया

मच्छरों को भगाने के लिए कॉफी का यूं करें उपयोग

coffee powder and uses at home

कॉफी भले ही लोगों को बहुत पसंद हो, बहुत से लोग सुबह शाम और ऑफिस में कॉफी के बगैर नहीं रहते हैं। भले ही लोगों को कॉफी बहुत पसंद हो, लेकिन मच्छरों को इससे बहुत नफरत है। मच्छर कॉफी की महक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती है इसलिए आप कॉफी का उपयोग मच्छरों को घर से भगाने के लिए कर सकते हैं।

  • इसके लिए आप कॉफी पाउडर को एक स्प्रे बॉटल में भरें और उसमें पानी डालकर घोल बना लें।
  • पानी और कॉफी के घोल को घर में स्प्रे करें और चाहें, तो बीन्स को भी जलाकर घर में धुआं करें इससे भी आप मच्छर से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : मच्छरों को दूर भगाती हैं ये पत्तियां

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।