herzindagi
cotton wick

दीपावली के लिए इन आसान ट्रिक से बनाएं परफेक्ट बत्ती वो भी मिनटों में

दीपावली का त्योहार आ गया है, ऐसे में घरों में खूब सारे दीए जलाए जाएंगे। बहुत से लोग बाजार से बत्ती खरीदते हैं, ऐसे में आज हम बत्ती बनाने की दो खास ट्रिक लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-03, 19:34 IST

दीपावली का त्योहार जिसे दीपोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। दीपावली के इस पावन पर्व में घरों में पांच दिनों तक दीए जलाए जाते हैं। बहुत से लोग घर पर दीए जलाते हैं, तो बहुत से लोग बाजार से खरीदकर दीए जलाते हैं। बतां कि दीए के बत्ती की बहुत आवश्यकता होती है। बिना बत्ती के दीया जलाना संभव नहीं है। बाजार में भी बत्ती के दाम बहुत महंगे होते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग नहीं खरीद सकते। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए एक बढ़िया ट्रिक लेकर आए हैं। इस ट्रिक की मदद से आप बहुत आसानी से खूब सारे बत्ती बना सकते हैं। हम आपको फूल और लंबी दोनों ही तरह के बत्ती बनाने के लिए हैक लेकर आए हैं, इसकी मदद से आप झटपट खूब सारे दिवाली के लिए बत्ती बना सकते हैं।

लंबी बत्ती बनाने के लिए ट्रिक

cotton batti

  • लंबी बत्ती बनाने के लिए आप एक अगरबत्ती लें।
  • अब अगरबत्ती में लगे हुए मसालों को निकालकर साफ पानी से पोंछ लें।
  • एक लकड़ी या प्लास्टिक की खुरदुरी पाटा लें।
  • पाटा को साफ पोंछ लें और शुद्ध भी कर लें क्योंकि हम पूजा के लिए बत्ती बनाने वाले हैं।
  • अब अगरबत्तीके लकड़ी को पाटे के ऊपर रखें।
  • उसके ऊपर रूई को रखें और उसे हथेली की मदद से अगरबत्ती की लकड़ी में बेल लें।
  • इसे मजबूती से बेलें और बेलने के बाद निकालकर प्लेट में रखें।
  • आप बत्ती की लंबाई अपनी इच्छा अनुसार छोटा बड़ा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर पर आसानी से बनाएं दीपावली के लिए घी के दीए, जानें कैसे

गोल बत्ती बनाने के लिए ट्रिक

cotton batti making tips

  • गोल बत्ती बनाने के लिए रूई लें और एक कटोरी में दूध।
  • अब थोड़ा सा रूई लें और उसे अच्छे से गोल आकार में लेपटकर बत्ती के छोर को दूध में डुबोएं।
  • अब उंगलियों की मदद से बत्ती को अच्छे से लपेट लें या कस लें ताकी बत्ती अच्छे से टाइट बने।
  • ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा रूई लेकर गोल बत्ती बनाएं और दूध (दूध का उपयोग) में छोर को भिगोकर अच्छे से कस लें।
  • दूध की मदद से आप आसानी से बत्ती के छोर को कस सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पौधे में लगे मुरझाए हुए फूलों को ऐसे करें घर पर यूज

बताए गए ट्रिक को अपनाएं और बत्ती बनाने के लिए अपनाएं। इन दोनों ही तरीकों की मदद से आप खूब सारे बत्ती बना सकते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग धागे वाली बत्ती भी आट चढ़ाकर बनाते हैं। यदि आपको आट वाली बत्ती बनाने आता है तो आप आट चढ़ाने के लिए अगरबत्ती के जले हुए राख का उपयोग कर सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: amazon and india mart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।