मंदिर में रखी इस एक सफेद चीज से दूर करें घर में इधर-उधर घूम रहीं चीटियां, बाजार से नहीं खरीदनी पड़ेगी दवा

रसोई में रखें गुड़-शक्कर या मीठे खाद्य पदार्थ के रख-रखाब में हुई छोटी सी लापरवाही के बाद चीटियों का आतंक देखते बनता है। ऐसे न केवल चीटियों को इन चीजों से निकालना मुश्किल होता है। चलिए जानते हैं कैसे इन चीजों को दूर कर सकते हैं।
image

How To Get Rid Of Ants With Kapur: घर के इधर-उधर घूमती हुई चीटियों को दिख जाना एक आम समस्या हैं। लेकिन जब तक वह जमीन पर चलती हुई दिख रही है। ये जीव अक्सर खाने के अवशेष, पानी या रसोई में पड़ी किसी भी वस्तु को ढूंढने के लिए घर के अलग-अलग हिस्सों में घूमती रहती हैं। हालांकि, ये नुकसानदायक नहीं होती लेकिन अगर यह एक बार खाद्य पदार्थ में आ जाएं तो उसे निकालना सिर दर्द कराने के बराबर हो जाता है।

अगर इन्हें मुश्किल से निकाल भी लिया जाए तो उस खाद्य पदार्थ को दोबारा से इस्तेमाल कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कई बार महंगे से महंगे आइटम्स को फेंकने पड़ जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना मारे इनसे निजात पा सकती हैं।

कपूर से दूर भगाएं चीटियां

home remedies for ants

चीटियों को दूर भगाने के लिए आप मंदिर में रखे कपूर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कपूर को पीसकर उसका पाउडर बना लें। अब इसे छोटे पॉलीबैग में पैक कर उस जगह पर रखें जहां चीटियां आती हैं।
इसके अलावा आप दूसरा तरीका भी अपना सकती हैं। इसके लिए कपूर और चॉक को पीसकर उसका पाउडर तैयार करें। अब इसमें सिरका डालकर आटे जैसा बनाकर चॉक जैसा रोल बना लें। अब इसे धूप में रखकर अच्छे से सुखाकर खाना रखने के बाद उसके किनारे पर लाइन बना दें। कपूर और सिरका की गंध से यह दूर रहेगी।

इसे भी पढ़ें-बल्ब पर नहीं दिखेंगे कीड़े और मच्छर, आजमाकर देख लें ये देसी जुगाड़

नमक से दूर भगाएं चीटियां

घर में इधर उधर घूम रही चीटियों को दूर भगाने के लिए आप रसोई में रखे नमक का यूज कर सकती हैं। इसके लिए एक बोतल में पानी लेकर उसमें नमक डालकर घोल तैयार करें। अब इसे पोछा लगाते समय घर के हर किनारे पर छिड़कें। ऐसा करके आप चीटियों को बिना मारे उससे निजात पा सकती हैं।

लौंग का करें इस्तेमाल

natural pest control for ants

लौंग का इस्तेमाल खाना बनाने में इस्तेमाल करने के साथ ही खांसी-जुखाम के लिए करते हैं। लेकिन अगर मैं आपसे बोलूं कि आप इसकी मदद से चीटियों को भी दूर रख सकती हैं, तो शायद आपको थोड़ा अजीब लगे। लेकिन आपको बता दूं कि इसकी तेज गंध चीटियां दूर रहती हैं। इसके लिए आप मीठे खाद्य पदार्थ के डिब्बों में लौंग रखकर चीटियों से निजात पा सकती हैं।

नींबू और काली मिर्च

चीटियों को दूर भगाने के लिए आप नींबू और काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जहां पर चीटियां आती हैं वहां पर नींबू के छिलके रख इससे निजात पा सकती हैं। इसके साथ आप काली मिर्च के पाउडर को पानी में घोल कर स्प्रे कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-घर में मक्खी, कीड़े और चींटियों का बढ़ गया है आतंक? तो आजमाएं ये घरेलू उपाय.. पल भर में दिखेगा असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP