Christmas 2019: सारा अली खान की तरह कर लें क्रिसमस की तैयारी

सारा अली खान क्रिसमस के लिए हैं बेहद एक्साइटेड। घर की सजावट के साथ उनकी ड्रेसिंग से भी लें इंस्पिरेशन।

sara ali khan christmas preparation main

देश ही नहीं पूरी दुनिया में इस समय क्रिसमस की धूमधाम से तैयारियां हो रही हैं। इस मौके पर खूबसूरत ड्रेस पहनने से लेकर घर सजाने तक और अपने प्रियजनों के साथ यादगार पल बिताने के लिए खासी एक्साइटेड हैं। सारा अली खान भी इस मौके को सेलिब्रेट करने की ग्रैंड तैयारी कर रही हैं। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की तैयारी की क्यूट सी तस्वीर डाली है, जिसमें क्रिसमस ट्री सजा हुआ नजर आ रहा है। इस पोस्ट में क्रिसमस ट्री के साथ दो तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। एक में सारा अपने भाई इब्राहिम खान और दूसरी में मां अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं।

क्रिसमस के मौके पर महिलाएं और खासतौर पर बच्चे घर की सजावट के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। अगर आप भी क्रिसमस ट्री लाने जा रही हैं तो सारा अली खान की तर्ज पर अपनी क्रिसमस ट्री को सजा सकती हैं। इस मौके पर रेड ड्रेस पहनने का चलन है। सेंटा क्लॉज की लाल ड्रेस से मेल खाती स्टाइलिश ड्रेस इस मौके पर बहुत खूबसूरत लगती है। अगर आप भी इस मौके के लिए ड्रेस की इंस्पिरेशन चाहती हैं तो सारा की आकर्षक ड्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश

सारा अली खान की तरह पहनें रेड लहंगा

sara ali khan in red lehenga

अगर आप सारा अली खान की तरह एथनिक ड्रेस पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सारा ने रेड कलर का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है। यह लहंगा बहुत सोबर और क्लासी नजर आ रही है और इसके साथ सारा ने गोल्डन ज्वैलरी कैरी मैच की है। मांग टीका, चोकर और गोल्डन इयरिंग्स सारी की ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच कर रहा है।

sara ali khan in red dress

अगर आप क्रिस्मस पर वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो सारा का ये शॉर्ट ड्रेस भी आप पर काफी खूबसूरत लगेगी। इस ड्रेस के साथ सारा ने अपना मेकअप लाइट रखा है और हाथों में बड़ी गोल्डन अंगूठी पहनी है। पैरों में ड्रेस से मेल खाते फुटवियर्स उनके लुक को ग्लैमरस बना रहे हैं।

लॉन्ग रोब वाली फ्लोरल ड्रेस

View this post on Instagram

Welcome to Big Boss with the biggest Boss 🤩🤩🤩

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) onNov 30, 2018 at 7:51am PST

अगर आप क्रिसमस पर वेस्टर्न और एथनिक के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस पहनना चाहती हैं तो सारा का ये लुक इसके लिए बढ़िया रहेगा। यहां सारा ने मरून कलर के लॉन्ग स्कर्ट के साथ रेड ब्लाउज और मेल खाता हुए फ्लोरल प्रिंट वाला रोब कैरी किया है। सलमान खान के साथ इस लुक में सारा काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP