बिना फिजिकल Ration Card के भी मिल सकते हैं राशन, ऑनलाइन बस करने होंगे ये काम

राशन कार्ड की मदद लिए बिना भी आप राशन ले सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस आपको ऑनलाइन एक ऐप्लिकेशन पर जाकर लॉगइन करके राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।
image

Ration Card: कई बार ऐसा होता है कि आप राशन चले जाते हैं, लेकिन पास में कार्ड रखना ही भूल जाते हैं। जाहिर सी बात है, राशन की लंबी लाइन को छोड़कर राशन कार्ड लाने वापस घर जाना काफी मुश्किल होता है। इस स्थिति में दिमाग में बस एक ही बात चल रही होती है कि काश बिना राशन कार्ड के ही हमारा काम हो जाता, क्योंकि घर जाकर आना और वापस लंबी लाइन में लगना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में, कई लोग परेशान रहते थे, पर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आज आपको बताएंगे कि बिना राशन कार्ड के आप राशन कैसे ले सकते हैं। आइए इसके लिए आपको पूरी प्रोसेस बताते हैं।

बिना राशन कार्ड के कैसे ले सकते हैं राशन?

ration card details

  • अगर आपके पास फिजिकल राशन कार्ड नहीं है और आप राशन लेने जा रहे हैं, तो आपको अपने फोन में कम से कम Mera Ration 2.0 ऐप इंस्टाल करना जरूरी है।
  • स्मार्टफोन ओपन करके प्ले स्टोर पर जाएं Mera Ration 2.0 ऐप इंस्टाल करें। ये आपको एपल ऐप स्टोर पर भी मिल जाएगा।
  • अपने फोन में इसे खोलकर आधार नंबर डाल कर इसमें लॉगइन विद ओटीपी पर क्लिक करें।
  • ओटीपी से लॉगइन करते ही आपका राशन कार्ड आपके सामने खुल जाएगा।
  • अब, आप बिना फिजिकल राशन कार्ड के भी फोन में इसे दिखाकर राश ले सकते हैं।

राशन कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?

government ration card benefits

राशन कार्ड सिर्फ वही लोग बनवा सकते हैं, जिनके पास भारत की नागरिकता हों। इसके अलावा, आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। साथ ही, फैमिली में किसी भी मेंबर की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। परिवार में किसी भी सदस्य की सैलरी 5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आपके घर में फोर व्हीलर गाड़ी नहीं होनी चाहिए। राशन कार्ड का लाभ उठाने के लिए परिवार का सामाजिक और आर्थिक नजरिए से कमजोर होना जरूरी है। परिवार में किसी भी मेंबर की मंथली सैलरी 10,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आपकी एलिजिबिलिटी को रिव्यू करने के बाद ही आपका राशन कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही, इसके लिए आपकी आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल आदि सभी चीजें मांगी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-Ration Card: अगर आपके घर में भी हैं ये चीजें तो सरकार निरस्त कर सकती है राशन कार्ड, जानें कौन होगा दायरे से बाहर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP