Ration Card: कई बार ऐसा होता है कि आप राशन चले जाते हैं, लेकिन पास में कार्ड रखना ही भूल जाते हैं। जाहिर सी बात है, राशन की लंबी लाइन को छोड़कर राशन कार्ड लाने वापस घर जाना काफी मुश्किल होता है। इस स्थिति में दिमाग में बस एक ही बात चल रही होती है कि काश बिना राशन कार्ड के ही हमारा काम हो जाता, क्योंकि घर जाकर आना और वापस लंबी लाइन में लगना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में, कई लोग परेशान रहते थे, पर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आज आपको बताएंगे कि बिना राशन कार्ड के आप राशन कैसे ले सकते हैं। आइए इसके लिए आपको पूरी प्रोसेस बताते हैं।
इसे भी पढ़ें- अब बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं, घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें Ration Card
इसे भी पढ़ें- Ration Card में फैमिली मेंबर का नाम एड कराने में नहीं होगी परेशानी,बस फॉलो करें यह प्रोसेस
राशन कार्ड सिर्फ वही लोग बनवा सकते हैं, जिनके पास भारत की नागरिकता हों। इसके अलावा, आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। साथ ही, फैमिली में किसी भी मेंबर की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। परिवार में किसी भी सदस्य की सैलरी 5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आपके घर में फोर व्हीलर गाड़ी नहीं होनी चाहिए। राशन कार्ड का लाभ उठाने के लिए परिवार का सामाजिक और आर्थिक नजरिए से कमजोर होना जरूरी है। परिवार में किसी भी मेंबर की मंथली सैलरी 10,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आपकी एलिजिबिलिटी को रिव्यू करने के बाद ही आपका राशन कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही, इसके लिए आपकी आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल आदि सभी चीजें मांगी जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- Ration Card: अगर आपके घर में भी हैं ये चीजें तो सरकार निरस्त कर सकती है राशन कार्ड, जानें कौन होगा दायरे से बाहर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।