Ration Card में फैमिली मेंबर का नाम एड कराने में नहीं होगी परेशानी,बस फॉलो करें यह प्रोसेस

राशन कार्ड का इस्तेमाल न केवल सरकार द्वारा मुहैया कराए जा रहे अनाज को लेने के लिए किया जाता है बल्कि यह एक प्रकार पहचान पत्र का काम करता है। अब ऐसे में अगर आपके इस कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम नहीं जुड़ा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। चलिए जानते हैं क्या है राशन कार्ड में नाम एड कराने का प्रोसेस-
how to add new family member name in ration card

राशन कार्ड आमतौर पर हर घरों में देखने को मिल जाता है। आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की तरह राशन कार्ड एक पहचान पत्र की काम करता है। इसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम उनकी उम्र और रिश्ता लिखा होता है। राशन कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है। जैसे सरकार द्वारा फ्री में राशन दिया जा रहा है, जिसमें मुख्यत चावल, गेंहू शामिल है।

अनाज, राशन कार्ड में लिखें लोगों के हिसाब से दिया जाता है। ऐसे में राशन कार्ड में अगर परिवार के किसी मेंबर का नाम मिस है, तो उसे जुड़वाना जरूरी है। अगर आप सोच रही हैं, कि इसके लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी तो बता दें, ऐसा नहीं है। आप ऑनलाइन अपने फैमिली के सदस्य का नाम जुड़वा सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या है प्रोसेस

राशन कार्ड में कैसे जोड़े फैमिली मेंबर का नाम?

online ration card updateपहले जहां ऑनलाइन या डिजिटलीकरण की सुविधा न होने के कारण हर एक काम के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। वहीं अब आप ऑनलाइन कुछ ही मिनट में परिवार के सदस्यों का नाम एड करवा सकती हैं। इसके लिए पहले से बने राशन कार्ड की कॉपी होनी चाहिए। साथ ही आप जिसका नाम एड करवाना चाहती हैं, तो उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता पिता का आधार होना चाहिए। वहीं अगर आप नई विवाहित महिला का नाम जुड़वा रही हैं, तो उसका आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र के साथ माता-पिता का राशन कार्ड आवश्यक है।

इस प्रोसेस से जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में नाम

how to add family member name ration card

राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम लिखवाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की फूड सप्लाई की ऑफिशियल साइट पर जाएं। इसके बाद आप राशन कार्ड में परिवार में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई करें। अगर आप पहली बार इस साइट पर फैमिली मेंबर नेम एड करने का प्रोसेस करने जा रहे हैं, तो नीचे बताए गए प्रोसेस को देख सकती हैं।

  • सबसे पहले राज्य की ऑफिशियल साइट पर जाकर लॉगिन आईडी बनवाएं। अगर पहले से आईडी बनी है तो उसे लॉग इन करें।
  • इसके बाद इसमें नए फैमिली मेंबर का नाम जोड़ने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नाम जोड़ने वाला फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहां पर न्यू मेंबर की सभी डिटेल्स को भरकर उसे रिचेक करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें।
  • डॉक्यूमेंट प्रोसेस करने बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से आप फॉर्म को ट्रैक कर सकती हैं।
  • आपके द्वारा किए गए इस प्रोसेस के बाद फॉर्म और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी।
  • डिटेल्स सही होने पर राशन कार्ड पर घर के नए मेंबर का नाम जुड़ कार राशन कार्ड बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Family ID Card: एक ID-एक परिवार.. इस 1 कार्ड के हैं ढेरों फायदे, जानिए इस योजना में ऐसा क्या है खास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP