Eligibility Criteria For Ration Card: सरकार गरीबों के लिए आए दिन कई तरह की योजनाएं लेकर आती है। ऐसी कई योजनाएं हैं, जिसके तहत सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देती है। कोरोना काल में भी कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई थीं, जिसके तरह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। वहीं, मुफ्त राशन की लालच में आकर कई ऐसे भी लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, जो इसके लिए पात्र नहीं है।
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, तो वक्त आ गया है संभलने का। सरकार ने देशभर में राशन कार्ड के सत्यापन की मुहिम शुरू कर दी है, जिसके तहत अगर आप अपात्र साबित होते हैं, तो आपको जुर्माना और जेल दोनों झेलना पड़ सकता है। आइए आज के इस लेख में जानते हैं घर में कौन-सी चीजें या सुविधाएं होने पर आपका राशन कार्ड सरकार निरस्त कर सकती है?
यह भी देखें- Ration Card में फैमिली मेंबर का नाम एड कराने में नहीं होगी परेशानी,बस फॉलो करें यह प्रोसेस
राशन कार्ड बनवाने से पहले आपको उसके नियमों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आप इन नियमों और योग्यताओं का पालन नहीं करते, तो आगे चलकर आप दिक्कत हो सकती है। देशभर में बहुत से लोगों ने नियमों के विरुद्ध राशन कार्ड बनाया हुआ है। सरकार इसका सख्ती से जांच कर रही है। जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।
अगर आपके पास भी ऊपर बताई गई चीजों में से कोई भी चीज या सुविधा है, तो आप राशन कार्ड नहीं बनवा सकते है। वहीं, अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं, तो ऐसे लोगों को भी राशन कार्ड की सुविधा नहीं मिल सकती।
यदि आपके परिवार में किसी भी सदस्य के पास कोई सरकारी नौकरी है, तो आप भी इस स्थिति में राशन कार्ड की सुविधा के लिए अयोग्य पात्र हैं। जिन भी परिवार के पास लग्जरी चीजें और सुविधाएं हैं, उन्हें भी राशन कार्ड बनवाने के योग्य नहीं माना जाता। यदि आपके पास इन सुविधाओं के बाद भी राशन कार्ड है, तो आप खुद भी अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं।
यदि आपके पास 100 गज से ज्यादा जमीन, घर या मकान है, तो भी आप राशन कार्ड के योग्य नहीं हैं। अगर आपके पास ये सब है, तो वक्त रहते आपको राशन कार्ड जिले के रसद विभाग में जमा करवाकर सूची से अपना नाम कटवा लेना चाहिए। यदि सरकार आपको पकड़ती है, तो आपको जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है।
यह भी देखें- घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं डिजिटल राशन कार्ड? यहां जानें आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Meta AI/freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।