अब महिलाओं को फ्री में मिलेगी सिलाई मशीन, जानें अप्लाई करने का तरीका

भारत सरकार महिलाओं के लिए एक खास स्कीम लेकर आई है, जिसकी मदद से आपको मुफ्त में सिलाई मशीन मिल सकती है। जानें क्या है पूरा प्रोसेस।

Free Sewing Machine yojana for women

सिलाई मशीन बड़े ही काम की जिसकी मदद से घर बैठे बिजनेस भी शुरू किए जा सकते हैं। ऐसे में सरकार की नई स्कीम के तहत देश की महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन मुहैया कराई जाएगी। इस स्कीम का उद्देश्य देश महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और स्वतंत्र बनाना है, ताकि अपनी जीविका चलाने के लिए उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्री में सिलाई मशीन पाने का पूरा प्रोसेस बताएंगे-

फ्री में मिल जाएगी सिलाई मशीन

How To Get Free Sewing Machine From Government

सरकार की नई स्कीम के तहत आपको सिलाई मशीन पाने के लिए आवेदन करना होगा। केंद्र सरकार की यह योजना देश के सभी राज्यों के लिए तैयार की गई है। Scheme के अंतर्गत हर राज्य की 50 हजार महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जाएगी, साथ ही इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

ये महिलाएं स्कीम का उठा सकती हैं फायदा

फ्री सिलाई स्कीम का फायदा 20 से 40 साल की उम्र की महिलाओं को मिलेगा, जिसके जरिए वो अपना रोजगार खोज सकती हैं। चाहे आप गांव से या फिर शहर से दोनों ही छेत्रों में आप इस स्कीम का लाभ उठा सकती है। यह Scheme हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में चल रही है। ऐसे में अगर आप इन राज्यों के आसपास रहती हैं, तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक में मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योजना से जुड़े फायदे

आवेदन करने की प्रक्रिया

Free Sewing Machine Applying Tips From Government

  • फ्री सिलाई मशीन योजना का फायदा उठाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
  • अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले www.india.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आपको होम पेज मिलेगा, जहां आपको सिलाई की फ्री सप्लाई के लिए आवेदन करने का लिए लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर जाकर आपको आवेदन पत्र पर अप्लाई करें और प्रिंट आउट निकालें।

प्रिंट आउट निकालने बाद आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट के फॉर्म के साथ अटैच कर दें। इसके साथ ही फॉर्म को संबंधित ऑफिस में जमा कर दें। फॉर्म सेलेक्ट होने के बाद अधिकारी आपके आवेदन की करेंगे। अगर आवेदन में दी जानकारियां सही पाई जाती हैं, तो ऐसे में आपको मुफ्त में सिलाई मशीन मिल जाएगी। जिससे आप बुटीक या टेलरिंग का काम बिजनेस शुरू कर सकती हैं और अपने गुण के अनुसार पैसे कमा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ऊंचे रिटर्न देखकर ना लगाएं पोंजी स्कीम में पैसा, बर्बाद हो जाएगी मेहनत की कमाई

आवेदन करने के जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Ways To Get Free Sewing Machine From Government

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र

स्कीम के लिए आवेदन से जुड़ी खास शर्तें

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं ही योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • महिला आवेदक के पति की इनकम सालाना 12 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।
  • विधवा और दिव्यांग महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

तो ये थी फ्री सिलाई मशीन योजना से जुड़ी जरूरी जानकारियां, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP