आजकल ज्यादातर महिलाएं घर में ही अपने कपड़ों की सिलाई या फिर बुनाई करने लगी हैं। क्योंकि बाहर से कपड़े सिलवाने में महिलाओं का अच्छा खासा बजट बन जाता है और कपड़े महिलाओं की मनमुताबिक सील भी नहीं पाते हैं। इसके अलावा, कपड़ों की छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने जैसे- फटे कपड़ों की सिलाई करने, कपड़ों को बटन लगाने या फिर रेडीमेड कपड़ों को फिटिंग करने आदि के लिए भी महिलाओं को सिलाई मशीन पर बैठना ही पड़ता है।
इन समस्याओं को दूर करने के लिए महिलाएं बार-बार मार्केट या फिर टेलर के पास नहीं जा सकती हैं। इसलिए महिलाएं घर में खुद ही कपड़ों को सिलाई करना पसंद करती हैं। लेकिन सिलाई मशीन से सिलाई करना आसान नहीं है क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है, खासतौर पर उन महिलाओं को जो पहली बार सिलाई मशीन से कपड़ों को सील रही हैं।
अगर आप भी पहली बार सिलाई कर रही हैं, तो आज हम आपको कुछ बुनियादी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताते हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से सिलाई मशीन से कपड़े सिल सकती हैं।
सिलाई मशीन की सही जानकारी हो
अगर आप पहली बार सिलाई मशीन का इस्तेमाल कर रही हैं, तो जरूरी है कि आपको सिलाई मशीन की सही जानकारी हो। (सिलाई से जुड़े यह अमेजिंग हैक्स जानने के बाद दंग रह जाएंगी आप) क्योंकि मशीन में कई तरह के फंक्शन होते हैं, जिसका इस्तेमाल सही तरीके से करना बहुत जरूरी होता है जैसे- मशीन में धागा कैसे और कहां से डलता है, मशीन में शटल कैसे लगाई जाती है आदि। अगर आपको इसकी सही जानकारी नहीं है, तो आपका धागा बार-बार टूट सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Easy Hacks: इस तरह सिलाई मशीन का आप भी रखें ध्यान, कभी नहीं होगी ख़राब
सुई और कपड़े का सही तालमेल हो
यह बहुत कम महिलाओं को होगा कि सिलाई मशीन में लगने वाली सुई भी अलग-अलग नंबर की होती हैं जैसे- 16 नंबर की सुई, 18 नंबर की सुई आदि। साथ ही, इन सुई का आकार और बनावट भी डिफरेंट तरीके से बनाई जाती है, जिसका चुनाव कपड़े के आधार पर किया जाता है। इसलिए जब भी आप सिलाई करें, तो सुई का चुनाव अपने कपड़े के आधार पर करें।
सीधी सिलाई लाने के लिए इंची टेप का करें इस्तेमाल
शुरुआत में कपड़े की सिलाई करते समय सीधी रेखा में सिलाई आना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप कपड़े के ऊपर या फिर साइड में इंची टेप रख सकती हैं और टेप की सीध में सिलाई कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी सिलाई सीधी रेखा में आ जाएगी और आपके कपड़े का लुक खराब भी नहीं होगा।
प्लेट्स बनाने के लिए कांटे का उपयोग करना
प्लेट्स बनाने के कई तरीके हैं, लेकिन कांटे का उपयोग करनासबसे आसान तरीकों में से एक है। अगर आप पहली बार सिलाई कर रही हैं या फिर आपको सही ढंग से प्लेट्स बनाना नहीं आता है, तो आपके लिए यकीनन ये हैक्स काम आ सकता है। इसके लिए, बस आप कपड़े को कांटे में फोल्ड करें और कांटे को निकालकर सिलाई करती जाएं।
बैठने की सही व्यवस्था हो
इन सबके अलावा, आप सिलाई मशीन के साथ बैठने की सही व्यवस्था रखें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि सिलाई मशीन को एक व्यवस्थित ढंग से करना बहुत जरूरी है इसके लिए आप मशीन का स्टैंड बनवा लें और चेयर पर आराम से बैठकर सिलाई करें। इससे आपकी पीठ में दर्द भी नहीं होगा और आप आसानी से सिलाई कर भी सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- सिलाई करते समय होती है परेशानी, अपनाएं ये टिप्स
इन बातों का रखें ध्यान
1-आप अपनी सिलाई मशीन में एक निश्चित अंतराल पर तेल डालते रहें, लेकिन सुई, शटल प्वाइंट, बॉबिन, धागे कसने के डिस्क तथा रबर रिंग पर कभी तेल न डालें। क्योंकि उससे आपके कपड़े पर दाग भी लग सकते हैं।
2-सिलाई करते समय अपने कपड़े को न खींचें। क्योंकि ऐसा करें से आपका कपड़ा फट भी सकता है।
3-अगर अपनी मशीन से धागा खींच रहा है, तो टेन्शन पेंच को घुमा कर धागे को ढीला या फिर टाइट कर लें।
4-मशीन में सुई को ठीक से फिट या फिर सेट करें। अगर आप पहली बार सुई लगा रहे हैं, तो सुई का चपटा हिस्सा पीछे की तरफ और गोलाकार हिस्सा आगे की और रखें।
आप इन टिप्स को अपनाकर आसानी से सिलाई कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों