Air Cooler Humidity Control: नमी वाली गर्मी में भी कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

कूलर को ऐसी जगह रखें, जहां चारों तरफ काफी जगह हो। कमरे में क्रॉस-वेंटिलेशन बनाएं। इसके लिए, घर के विपरीत दिशा में खिड़कियां या दरवाजे खोलें। इससे ताजी हवा अंदर आएगी और गर्म हवा बाहर निकलेगी।

reduce humidity while using a cooler, Do air coolers work in humid conditions

नमी वाली गर्मी में भी कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए, आप कई तरीके हो सकते हैं। जैसे, कूलर पर ऊपर की तरफ से तीनों किनारों पर गीला मोटा कपड़ा या टॉवल डालें। ध्यान रखें कि इसे पंखे वाले हिस्से पर न डालें। कूलर में पानी के साथ बर्फ भी डालें। ज़्यादातर कूलर में आइस चैंबर होता है, जिसमें बर्फ डालने से अवशोषक पैड ठंडा हो जाता है और कमरा तेजी से ठंडा हो जाता है। आप कूलर का एक तिहाई हिस्सा ठंडे पेय और भोजन के लिए रख सकते हैं और बाकी दो तिहाई हिस्से में बर्फ़ भर सकते हैं।

कूलर को ऐसी जगह रखें, जहां चारों तरफ काफी जगह हो। कमरे में क्रॉस-वेंटिलेशन बनाएं। इसके लिए, घर के विपरीत दिशा में खिड़कियां या दरवाजे खोलें। इससे ताजी हवा अंदर आएगी और गर्म हवा बाहर निकलेगी। कूलर की घास को समय-समय पर बदलते रहें या साफ करते रहें। पुरानी घास पर धूल जम जाती है और इससे हवा अच्छी नहीं मिल पाती। कूलर की टंकी में ठंडा पानी डालें या बर्फ़ का टुकड़ा डाल दें। गर्मी में घर की टंकी का पानी गर्म हो जाता है, इसलिए अगर आप गर्म पानी डालेंगे, तो कूलर से ठंडी हवा नहीं मिलेगी।

नमी वाली गर्मी में भी कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए, आप ये घरेलू उपाय आजमा सकते हैं

how to get best cooling from air cooler in humidity

कूलर में बर्फ डालें

कूलर के टैंक में बर्फ के टुकड़े डालने से यह एसी जैसी ठंडी हवा देता है। बर्फ से पैड ठंडे हो जाते हैं और कमरे का तापमान तेज़ी से कम होता है। हालांकि, बर्फ तेजी से पिघल जाती है और कुछ देर बाद फिर गर्म हवा आने लगती है। इसलिए, बर्फ के साथ नमक मिलाएं, जिससे बर्फ का बॉयलिंग पॉइंट बढ़ जाएगा और यह लंबे समय तक नहीं पिघलेगी।

एग्जॉस्ट फैन चलाएं

कूलर से कमरे में उमस कम करने के लिए, कूलर के साथ एग्जॉस्ट फैन भी चलाएं। अगर कमरे में एग्जॉस्ट फैन नहीं है, तो कमरे से जुड़े बाथरूम में लगे एग्जॉस्ट फैन को चलाएं। इससे कमरे की गर्मी बाहर निकल जाएगी और अंदर कूलर से ठंडी हवा आएगी।

इसे भी पढ़ें: कूलर देगा ठंडी हवा फॉलो करें ये हैक्स

कूलर को अच्छी जगह पर रखें

कूलर को खिड़की के ठीक सामने रखें। हवा जितनी गर्म होगी, वाष्पीकरण उतना ही तेज होगा और पंखे से निकलने वाली हवा उतनी ही ठंडी होगी।

कूलर पर मोटा कपड़ा डालें

तप कूलर पर ऊपर की तरफ़ से तीनों किनारों पर मोटा कपड़ा, टॉवल या चादर डालें। इसे गीला करके डालें, लेकिन पंखे वाले हिस्से पर न डालें।

Air Coolers  to get best cooling from air cooler in humidity

ठंडी हवा पाने के लिए इन तरीकों से करें कूलर की सफाई

कूलर बॉडी

थोड़े से पानी में सफेद सिरका मिलाकर घोल बनाएं और उसमें साफ कपड़ा भिगोकर कूलर की बॉडी को साफ करें। इसके बाद, किसी सूखे कपड़े से कूलर को पोंछें और कुछ देर के लिए इसे धूप में रख दें। इससे कूलर पूरी तरह से साफ और स्मेल फ्री हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में पुराना खटारा कूलर भी देगा AC जैसी हवा, बस फॉलो करें ये 3 टिप्स

कूलिंग पैड

कूलिंग पैड्स को नींबू, सिरके, और पानी के मिक्सचर में डुबोएं। इस मिक्सचर में 50 प्रतिशत पानी, सिरका, और नींबू का रस होना चाहिए। कूलिंग पैड्स को दो मिनट के लिए डुबोएं और फिर एयर ड्राई करें। अगर कूलिंग पैड्स जरा भी गीले हैं, तो इन्हें वापस कूलर में न लगाएं। अगर कूलिंग पैड्स बदलने की जरूरत हो, तो उन्हें बदल लें।

get best cooling from air cooler in humidity

प्लास्टिक कूलर

एक बर्तन में 4-5 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें 1 लीटर पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण में 1-2 चम्मच नींबू का रस भी डालकर अच्छी तरह से मिला लें और स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद, कूलर के सभी हिस्सों पर स्प्रे का छिड़काव करें और करीब पांच मिनट के लिए छोड़ दें। पांच मिनट बाद, क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से कूलर को धो लें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik/ symphony

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP