लोन लेने के लिए कई बार लोगों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब आपको बैंक जाने या फिर नेट बैंकिंग के जरिये लॉगिन करने की जरुरत नहीं होगी। आपके अपने यूपीआई से ही आपको लोन की सुविधा मिल जाएगी। यूपीआई ऐप्स से आप कैसे लोन पा सकती हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
फोन पे से लोन लेने के लिए आपको फ्लिपकार्ट या फिर फोन पे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद फ्लिपकार्ट के प्रोफाइल सेगमेंट में जाएं और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सबमिट कर दें। अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो फ्लिपकार्ट पे लेटर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको सिबिल स्कोर और लोन अमाउंट को भरना होगा। इसके बाद 'My Money' ऑप्शन पर क्लिक कर यूपीआई अकाउंट का बैलेंस आप चेक कर सकती हैं और इसमें आपको यह पता चल जाएगा कि जो अमाउंट आपने फिल किया था वह मिला है या नहीं।
इसे जरूर पढ़ें-अगर जॉब नहीं करती हैं तो भी बनवा सकती हैं क्रेडिट कार्ड
सबसे पहले गूगल पे ओपन करें और फिर मनी सेक्शन में जाकर लोन ऑप्शन को क्लिक करें। लोन ऑफर दिखने के बाद उसपर क्लिक करें। इसमें आपको प्री अप्रोव का ऑप्शन नजर आएगा। इसमें आपको जो भी लोन अमाउंट लेना है वह लिखें और फिर टाइम ड्यूरेशन को सेलेक्ट करें। इसमें आपको फीस और अन्य चार्ज भी शो होगा। पूरी डीटेल हासिल करने के लिए आपको रिव्यू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Continue पर क्लिक करें और एक्सेप्ट एंड अप्लाई करने पर आपको एक ओटीपी भी मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें-UPI करते वक्त बहुत काम आएंगे ये हैक्स
इस ओटीपी को फिल करने के बाद सब्मिट कर दें और आपको जब लोन मिलेगा तो ऐप नोटिफिकेशन भेज देगा।
इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने देश के सभी बैंकों से कस्टमर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई पर प्री-सैंक्शंड लोन देने को कहा है। आरबीआई के इस फैसले का प्रमुख उद्देश्य यूपीआई पेमेंट सिस्टम के दायरे को बढ़ाना है।
पर्सनल लोन लेने के लिए आप इन ऐप्स की मदद ले सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।