हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और जीवन में कामयाब बने लेकिन कई स्टूडेंट्स पैसों के कारण उच्च स्तर की शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। अगर आप एजुकेशन लोन लेने पर विचार कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एजुकेशन लोन आसानी से पा सकती हैं।
आप जितना अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेंगी उतना ही आपको लोन मिलने में आसानी होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान पर भरोसा करना आसान होता है और इससे उस संस्थान से स्नातक होने के बाद लोन चुकाने की आपकी क्षमता पर उनका विश्वास बढ़ेगा। कई छात्र ऐसे विदेशी संस्थान चुनते हैं जिनकी फीस कम होती है लेकिन टॉप कॉलेज में शामिल नहीं होते हैं। इससे एजुकेशन लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया कठिन हो सकती है।
भारत में निजी ऋणदाताओं और गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) की बढ़ती संख्या के कारण, लोन प्राप्त करने के इच्छुक लोगों के लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं है लेकिन पूरी रीसर्च के बाद ही आपको एजुकेशन लोन के लिए किसी भी बैंक में अप्लाई करना चाहिए।
बैंकों, एनबीएफसी और अन्य निजी संगठनों, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सहित कई ऋणदाताओं के बारे में आपको पहले पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए ताकि आप ब्याज दर, एजुकेशन लोन से जुड़े हुए नियम और कानून, आदि चीजों को ध्यान में रखकर यह तय कर पाए कि किस बैंक से लोन लेना सही होगा।
इसे भी पढ़ें-पढ़ाई के लिए विदेश में अप्लाई करने जा रही हैं एजुकेशन लोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान
आसानी से एजुकेशन लोन पाने के लिए आपको यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक होगी आप अच्छा क्रेडिट स्कोर सही रखें। क्रेडिट स्कोर आपके उधार और रिपेमेंट हिस्ट्री के आधार पर तय किया जाता है।
यदि आपने कभी लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया है, तो आपके पास पहले से ही एक क्रेडिट स्कोर हो सकता है, जिसे आप निःशुल्क ऑनलाइन स्कोर की जांच कर सकती हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको आसानी से एजुकेशन लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च
एजुकेशन लोन से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बाताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit - freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।