आधार कार्ड से जुड़े कई ऑनलाइन कार्यों के लिए OTP अनिवार्य होता है। चाहे बैंकिंग कार्य हों, सिम कार्ड वेरिफिकेशन या सरकारी सेवाएं आदि आधार ओटीपी के बिना कई काम अटक सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि ओटीपी हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नहीं आता है, जिससे काफी परेशानी होती है। अगर आपके आधार कार्ड का ओटीपी भी आपके मोबाइल पर नहीं आ रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह तभी होता है जब आपका पुराना नंबर बंद हो गया है या आपने कोई नया नंबर ले लिया हो। ऐसी स्थिति में, आधार में इसे अपडेट करना बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या बदलने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे, साथ ही यह भी जानेंगे कि आप ऑनलाइन अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: नजदीकी आधार सेंटर पर जाएं। इसके लिए आपको Aadhaar Enrollment Centre या CSC (Common Service Centre) पर जाकर अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं।
स्टेप 2: आधार सेंटर पर जाकर Aadhaar Update/Correction Form ले लें। इसमें अपना आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर सही-सही भरें।
स्टेप 3: फॉर्म जमा करने के बाद आपको बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) कराना होगा। यह प्रक्रिया आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए की जाती है।
स्टेप 4: इसके बाद, प्रोसेसिंग फीस जमा करना होगा। मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए ₹50 की फीस लगती है। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होती है, यानी अपडेट सफल हो या न हो, पैसे वापस नहीं मिलेंगे।
स्टेप 5: मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी। इस स्लिप पर Update Request Number होगा, जिससे आप अपने अनुरोध का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- घर बैठे लॉक कर सकती हैं Aadhaar Card बायोमेट्रिक, जानें आसान स्टेप्स
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने का अनुरोध दिया है, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: My Aadhaar सेक्शन में Check Aadhaar Update Status पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना URN (Update Request Number) और आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: कैप्चा कोड डालें और Check Status पर क्लिक करें।
अगर आपका अपडेट सफलतापूर्वक हो गया है, तो आपको नया मोबाइल नंबर आधार से लिंक दिखेगा।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भूल गए हैं अपने Aadhar Card का नंबर? इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन चेक
आमतौर पर 5 से 7 दिनों में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है। कई मामलों में 90 दिनों तक का समय भी लग सकता है, इसलिए नियमित रूप से स्टेटस चेक करते रहें।
इसे भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम और पता बदलने का आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।