घर बैठे लॉक कर सकती हैं Aadhaar Card बायोमेट्रिक, जानें आसान स्टेप्स

स्कूल से लेकर कॉलेज और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि लगभग आधे से ज्यादा काम इसके बिना पूरे नहीं होंगे। ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट रखने के साथ ही इसे सेफ रखना बेहद जरूरी है।
image

वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhaar Card)भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है। इसका इस्तेमाल स्कूल कॉलेज में दाखिले से लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं और पहचान प्रमाण के रूप में किया जाता है। अब ऐसे में आधार कार्ड जरूरी है। उससे कहीं ज्यादा इसे सुरक्षित रखना जरूरी है क्योंकि इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपकी सभी जानकारियों के बारे में पता लगा सकता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक करने की सुविधा दी है ताकि कोई हैकर या अनजान व्यक्ति बिना आपकी परमिशन की आपकी पर्सनल बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग नहीं कर सकता है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड बायोमेट्रिक को लॉक करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको इसे लॉक करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक करने के स्टेप्स

Aadhaar Card Biometric Lock

आधार कार्ड के बायोमेट्रिक लॉकिंग प्रोसेस के लिए आपको किसी साइबर कैफे या किसी से मदद लेने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक कर अपनी पर्सनल डिटेल्स को सेफ रख सकती हैं। ऑनलाइन UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाकर इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकती हैं।

बायोमेट्रिक लॉक करने से कोई भी व्यक्ति आपकी फिंगर प्रिंट,आईरिस या अन्य बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग नहीं कर सकता। भविष्य में अगर आपको बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करना है, तो आप इसे आसानी से अनलॉक भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या आप भूल गए हैं अपने Aadhar Card का नंबर? इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन चेक

  • सबसे पहले, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Aadhaar Services ऑप्शन पर क्लिक करें।

Lock Aadhaar Biometrics Online

  • स्क्रीन पर दिख रहे Lock/Unlock Aadhaar Biometrics ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP प्राप्त होने के बाद उसे वेबसाइट पर डालकर Lock Aadhaar Biometrics पर क्लिक करें।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद आधार कार्ड बायोमेट्रिक जानकारी लॉक हो जाएगी।
  • प्रोसेस के पूरा होने की कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल नंबर या ई-मेल पर आ जाएगा।

बायोमेट्रिक अनलॉक कैसे करें?

अगर आपको कभी अपनी बायोमेट्रिक जानकारी का इस्तेमाल करना है, तो आप इसे Unlock कर सकती हैं। इसके लिए ऑफिशियल साइट पर जाकर Unlock Aadhaar Biometrics ऑप्शन पर क्लिक कर अनलॉक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Masked Aadhaar Card: होटल बुकिंग के समय आधार कार्ड देने से पहले करें ये दो काम, नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP