वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhaar Card)भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है। इसका इस्तेमाल स्कूल कॉलेज में दाखिले से लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं और पहचान प्रमाण के रूप में किया जाता है। अब ऐसे में आधार कार्ड जरूरी है। उससे कहीं ज्यादा इसे सुरक्षित रखना जरूरी है क्योंकि इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपकी सभी जानकारियों के बारे में पता लगा सकता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक करने की सुविधा दी है ताकि कोई हैकर या अनजान व्यक्ति बिना आपकी परमिशन की आपकी पर्सनल बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग नहीं कर सकता है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड बायोमेट्रिक को लॉक करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको इसे लॉक करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
आधार कार्ड के बायोमेट्रिक लॉकिंग प्रोसेस के लिए आपको किसी साइबर कैफे या किसी से मदद लेने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक कर अपनी पर्सनल डिटेल्स को सेफ रख सकती हैं। ऑनलाइन UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाकर इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकती हैं।
बायोमेट्रिक लॉक करने से कोई भी व्यक्ति आपकी फिंगर प्रिंट,आईरिस या अन्य बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग नहीं कर सकता। भविष्य में अगर आपको बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करना है, तो आप इसे आसानी से अनलॉक भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भूल गए हैं अपने Aadhar Card का नंबर? इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन चेक
अगर आपको कभी अपनी बायोमेट्रिक जानकारी का इस्तेमाल करना है, तो आप इसे Unlock कर सकती हैं। इसके लिए ऑफिशियल साइट पर जाकर Unlock Aadhaar Biometrics ऑप्शन पर क्लिक कर अनलॉक कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Masked Aadhaar Card: होटल बुकिंग के समय आधार कार्ड देने से पहले करें ये दो काम, नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।