herzindagi
how to file complaint for online fraud

आप भी हो गए हैं ऑनलाइन ठगी के शिकार तो मिलेगा पैसा वापस, जानें कैसे

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड का मामला काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन ठगी से बचना चाहती हैं तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-05-07, 18:31 IST

हमसे एक गलती होती हैं और हमारे लाखों रुपये मिनटों में गायब हो जाते हैं। इन दिनों आएं दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो चुके हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने पैसे वापस ले सकती हैं।

सबसे पहले अगर आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो आपको चुप नहीं बैठना चाहिए। तुरंत आपको साइबर क्राइम ब्रांच में इसकी जानकारी देनी चाहिए। इसके अलावा आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। अगर आप पूरी जानकारी पुलिस के साथ शेयर करती हैं तो पुलिस की टीम आपकी मदद कर सकती हैं। रिपोर्ट आप चाहे तो ऑनलाइन भी दर्ज करवा सकती हैं।

कैसे करें रिपोर्ट दर्ज

cyber law

  • साइबर क्राइम ब्रांच पर जाकर आपको रिपोर्ट दर्ज करना होगा।
  • रिपोर्ट दर्ज करते समय आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी और उसे सही तरीके से भरना है।
  • ऑनलाइन ठगी होने के 30 मिनट के अंदर अगर आप एक्शन ले लेती हैं तो गुनेहगार तुरंत पकड़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के बाद सबसे पहले करें ये काम

30 मिनट में फाइल करें रिपोर्ट

बता दें कि अगर आप 30 मिनट से पहले साइबर क्राइम ब्रांच को संपर्क कर लेती हैं तो आपको आसानी से आपके पैसे मिल सकते हैं। इतनी देर में पुलिस तुरंत बैंक को आगाह कर देते हैं। हालांकि 30 मिनट के बाद गुनहगारों को पकड़ने के बाद ही आपका पैसा वापस हो सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति में आपको तुरंत एक्शन लेने की जरूरत हैं।

इसे भी पढ़ें- अगर डिलीट करना है वॉट्सएप का सारा डेटा तो करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।