Clothing Care Tips:कपड़ों को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखना चाहते हैं? तो सिर्फ धोना ही काफी नहीं है, बल्कि सही तरीके से प्रेस करना भी जरूरी है। ऐसे में क्या आप जानती हैं कि सभी कपड़ों पर प्रेस करते समय एक ही तरह का तरीका अपनाना गलत साबित हो सकता है। खासकर प्रिंटेड टी-शर्ट और स्वेटर जैसे कपड़ों पर। इन कपड़ों को प्रेस करते समय आपको थोड़ी अतिरिक्त सावधानी बरतनी होती है। अगर आप गलत तरीके से प्रेस करते हैं तो प्रिंट खराब हो सकता है।
अगर आप इन दिक्कतों से बचना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने प्रिंटेड कपड़ों को बिना किसी नुकसान के नया जैसा बनाए रख सकते हैं।
अखबार का करें इस्तेमाल
प्रिंटेड कपड़ों को प्रेस करते समय अखबार एक बेहद उपयोगी ऑप्शन साबित हो सकता है। यह आपके कपड़ों के प्रिंट को नुकसान पहुंचाए बिना उसे चमकदार बना सकता है। इसके लिए सबसे पहले, अपने प्रिंटेड कपड़े को उल्टा कर लें। यह सुनिश्चित करेगा कि आयरन सीधे प्रिंट पर न पड़े। अब, प्रिंट वाले हिस्से पर अखबार की एक लेयर बिछा दें। अब, अखबार के ऊपर से आयरन चलाएं। ध्यान रखें कि आयरन का तापमान बहुत अधिक न हो।
इसे भी पढ़ें-प्रेस करते वक्त कपड़ों को जलने या खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, करेंगे सालों साल Shine
फॉइल पेपर का करें इस्तेमाल
प्रिंटेड कपड़ों को प्रेस करते समय हम अक्सर अखबार या सूती कपड़े का उपयोग करते हैं। फॉयल पेपर प्रिंट वाले कपड़े को खराब होने से बच सकता है। इसके लिए सबसे पहले कपड़े को उल्टा करें। अब प्रिंट वाले हिस्से पर फॉयल पेपर की एक परत बिछा दें। इसके बाद, फॉयल पेपर के ऊपर से आयरन चलाएं। ध्यान रखें कि आयरन का तापमान बहुत अधिक न हो।
प्रिंटेड कपड़े को प्रेस करने के टिप्स
- प्रिंटेड कपड़ों पर बना प्रिंट लंबे समय तक नया जैसा रहे इसके लिए प्रिंट की ओर से सीधे आयरन न करें। इससे प्रिंट पिघल सकता है या फीका पड़ सकता है।
- प्रिंटेड कपड़ों जैसे स्वेटर, शर्ट वगैरहा को हमेशा उल्टा करके प्रेस करें। इससे प्रिंट सुरक्षित रहेगा और कपड़े भी अच्छे से प्रेस हो जाएंगे।
- इस प्रकार के कपड़ों को प्रेस करने के लिए हमेशा लो टेम्परेचर का इस्तेमाल करें। अधिक तापमान प्रिंट को नुकसान पहुंचा सकता है।
- प्रिंट डिजाइन वाले कपड़ों को प्रेस करने से पहले पानी का छिड़काव भूलकर भी न करें। इससे प्रिंट फैल सकता है।
- प्रेस करने से पहले प्रिंटेड कपड़े पर एक कपड़ा रखें। इससे प्रिंट सीधे आयरन के संपर्क में नहीं आएगा।
इसे भी पढ़ें-इन आसान हैक्स की मदद से बिना आयरन के ऐसे करें कपड़ों को प्रेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों