प्रेस करते वक्त कपड़ों को जलने या खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, करेंगे सालों साल Shine

कपड़ो की क्वालिटी और शाइनिंग को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए प्रेस करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखे।

how to use iron cotton clothes

कपड़ों की धुलाई के बाद अधिकतर कपड़ो में सिलवटें पड़ जाती है. जो कपड़ों को बेजान और बेकार बना देता है। सिकुड़न दूर करने के लिए ज्यादातर लोग कपड़े को आयरन करना पसंद करते हैं क्योंकि प्रेस करने के बाद कपड़ों की चमक और उम्र दोनों बढ़ जाती है। लेकिन कई बार लोग आयरन करते समय कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से उनके पसंदीदा कपड़े खराब हो जाते हैं। अगर आप अपने मनपसंद कपड़ों को लम्बे समय तक संभाल कर रखना चाहते हैं तो इन हैक्स को फॉलो करें।

आयरन बेस को करें चेक

iron

प्रेस के दौरान कई बार कपड़ों का फैब्रिक बेस में चिपक जाता है जिसकी वजह से हम कोई दूसरा कपड़ा प्रेस करते हैं तो बेस में लगा फैब्रिक कपड़े में चिपक जाता है और कपड़ा खराब हो जाता है। ऐसे में जब भी आप कपड़ें को प्रेस करें उससे पहले आयरन के बेस को जरूर चेक करें।

टेम्परेचर का रखें ध्यान

easy iron hacks

कपड़ों की सिकुड़न हटाने की जल्दबाजी में प्रेस के तापमान को सेट करना न भूलें। प्रेस के टेम्परेचर (ऊनी कपड़ों) को कपड़े के फैब्रिक के हिसाब से सेट करें। ऐसा करने से कपड़े जलने और खराब होने से बच जाएंगे।

इसे भी पढ़े-ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे

हल्के कपड़ों से करें शुरू

Light weight iron clothes

अगर आप हैवी और हल्के कपड़ों को एक साथ प्रेस कर रहे हैं तो सबसे पहले हल्के कपड़ों से आयरन करना शुरू करें। ऐसा करने से आप अपने कपड़ों को लम्बे समय तक संभाल कर रख सकते हैं. हैवी कपड़ों को पहले प्रेस करने से आयरन आखिरी तक ओवरहीट हो जाता है जो नॉर्मल कपड़ों के लिए नुकसानदायक है।

इसे भी पढ़े-किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

अखबार का करें यूज

प्रिटेंट कपड़ों को आयरन करने पर कई बार उस पर बने प्रिंट निकल जाते हैं। ऐसे कपड़ों के प्रेस करने से पहले प्रिंटेड एरिया पर अखबार या कोई पेपर रखकर आयरन करें। ऐसा करने से कपड़ों का प्रिंट सालों साल शाइन करता है।

फॉइल पेपर का करें यूज-

कॉटन के कपड़ों को प्रेस करने में मेहनत के साथ-साथ सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप अपने कॉटन ड्रेस की चमक को लम्बे समय तक बरकरार रखना चाहते है तो आयरन बेस (स्टीम आयरन) में फॉइल पेपर लगाकर प्रेस करें। यह हैक्स कॉटन क्लॉथ की चमक बढ़ाने के साथ-साथ प्रेस के ओवरहीट से भी बचाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP