कपड़ों की धुलाई के बाद अधिकतर कपड़ो में सिलवटें पड़ जाती है. जो कपड़ों को बेजान और बेकार बना देता है। सिकुड़न दूर करने के लिए ज्यादातर लोग कपड़े को आयरन करना पसंद करते हैं क्योंकि प्रेस करने के बाद कपड़ों की चमक और उम्र दोनों बढ़ जाती है। लेकिन कई बार लोग आयरन करते समय कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से उनके पसंदीदा कपड़े खराब हो जाते हैं। अगर आप अपने मनपसंद कपड़ों को लम्बे समय तक संभाल कर रखना चाहते हैं तो इन हैक्स को फॉलो करें।
प्रेस के दौरान कई बार कपड़ों का फैब्रिक बेस में चिपक जाता है जिसकी वजह से हम कोई दूसरा कपड़ा प्रेस करते हैं तो बेस में लगा फैब्रिक कपड़े में चिपक जाता है और कपड़ा खराब हो जाता है। ऐसे में जब भी आप कपड़ें को प्रेस करें उससे पहले आयरन के बेस को जरूर चेक करें।
कपड़ों की सिकुड़न हटाने की जल्दबाजी में प्रेस के तापमान को सेट करना न भूलें। प्रेस के टेम्परेचर (ऊनी कपड़ों) को कपड़े के फैब्रिक के हिसाब से सेट करें। ऐसा करने से कपड़े जलने और खराब होने से बच जाएंगे।
इसे भी पढ़े-ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे
अगर आप हैवी और हल्के कपड़ों को एक साथ प्रेस कर रहे हैं तो सबसे पहले हल्के कपड़ों से आयरन करना शुरू करें। ऐसा करने से आप अपने कपड़ों को लम्बे समय तक संभाल कर रख सकते हैं. हैवी कपड़ों को पहले प्रेस करने से आयरन आखिरी तक ओवरहीट हो जाता है जो नॉर्मल कपड़ों के लिए नुकसानदायक है।
इसे भी पढ़े-किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स
प्रिटेंट कपड़ों को आयरन करने पर कई बार उस पर बने प्रिंट निकल जाते हैं। ऐसे कपड़ों के प्रेस करने से पहले प्रिंटेड एरिया पर अखबार या कोई पेपर रखकर आयरन करें। ऐसा करने से कपड़ों का प्रिंट सालों साल शाइन करता है।
कॉटन के कपड़ों को प्रेस करने में मेहनत के साथ-साथ सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप अपने कॉटन ड्रेस की चमक को लम्बे समय तक बरकरार रखना चाहते है तो आयरन बेस (स्टीम आयरन) में फॉइल पेपर लगाकर प्रेस करें। यह हैक्स कॉटन क्लॉथ की चमक बढ़ाने के साथ-साथ प्रेस के ओवरहीट से भी बचाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।