एक भी पैसा खर्च किए बिना इन तरीकों से सजाएं अपना घर

जब बात होम डेकोर की होती है तो हम सभी अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए हजारों रूपए खर्च कर देते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो एक भी पैसा खर्च किए बिना भी अपने घर के पूरे लुक को बदल सकती हैं।

how to decorate home in hindi

हम सभी अपने घर को सबसे अधिक खूबसूरत बनाना चाहते हैं। इसके लिए अमूमन हम तरह-तरह के डेकोरेटिव पीस अपने घर पर लेकर आते हैं। हालांकि, इस चक्कर में हजारों रूपए कहां खर्च हो जाते हैं, इसका पता ही नहीं चलता। बाद में, जब बजट बिगड़ने लगता है तो हम परेशान हो जाते हैं। हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ हो।

यकीनन घर को अधिक खूबसूरत बनाने में डेकोरेटिव पीस आपकी मदद से कर सकते हैं और इन्हें खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की पड़ेंगे। लेकिन सिर्फ यही आपके घर को सजाने का एकमात्र तरीका नहीं है। अगर आप किफायती तरीके से अपने घर को सजाने के बारे में सोच रही हैं तो आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना घर भी सजा लेंगी और आपको एक भी रूपया खर्च नहीं करना पड़ेगा-

फर्नीचर को करें रिअरेंज

Decoration ideas

हम सभी के घर में सोफा से लेकर चेयर, टेबल आदि कई तरह का फर्नीचर होता ही है। आमतौर पर, हम एक बार इन्हें जिस तरह से प्लेस कर देते हैं, वह सालों-साल उसी जगह पर रखा रहता है। लेकिन अब अगर आपने अपने घर को एक न्यू लुक देने का मन बनाया है तो ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने घर में मौजूद फर्नीचर को रि-अरेंज करें। यह एक आसान ट्रिक है, लेकिन इसकी मदद से आपके घर का पूरा लुक ही बदल जाता है। (वुडेन फर्नीचर खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान)

इसे ज़रूर पढ़ें-घर की सभी परेशानियों का हल है शमी का पौधा

पुरानी आइटम्स का करें इस्तेमाल

how to decorate home with old things

अगर आप एनवायरनमेंट फ्रेंडली होम डेकोर करना चाहती हैं तो ऐसे में पुरानी आइटम्स का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। आप पुरानी प्लास्टिक की बोतल से जींस व अन्य कई छोटी-बड़ी आइटम्स को फिर से कलर करके या फिर स्टिचिंग के जरिए उन्हें एक नया रूप दें। इन्हें आप अपने घर की साज-सज्जा में इस्तेमाल कर सकती हैं।

खुद बनाएं डेकोरेटिव आइटम्स

आपने भले ही बाजार में कई तरह की डेकोरेटिव आइटम्स देखी होंगी, लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें खुद घर पर भी तैयार कर सकती हैं। मसलन, आप खुद ही घर पर वॉल हैंगिंग, विंड चाइम्स आदि बनाए जा सकते हैं। पुरानी चाबियां एक बेहतरीन विंड चाइम्स बन सकती हैं। इसी तरह आप वूल आदि की मदद से भी एक खूबसूरत वॉल हैंगिंग तैयार कर सकती हैं।

प्रकृति की लें मदद

Decoration ideas in hindi

घर को सजाने में प्रकृति की मदद लेना यकीनन एक बेहद ही अच्छा उपाय है। मसलन, आप कुछ पाइनकोन लें और उन्हें अपने कांच के वास में रख दें। इसी तरह, आप अपने गार्डन से ताज़े फूल लेकर आएं और उसे अपने होम डेकोर में शामिल करें। इसी तरह आप फूलों की मदद से एक खूबसूरत रेथ बनाकर अपने घर के दरवाजों पर लगा सकती हैं। इस तरह आप प्रकृति के करीब भी रह पाएंगी और इससे आपका घर और भी अधिक खूबसूरत नजर आएगा। (घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल)

इसे ज़रूर पढ़ें-शनिवार के दिन करें इस एक पौधे के चमत्कारी उपाय, होगी धन की वर्षा

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं और बिना पैसे खर्च किए अपने घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP