herzindagi
significance of shami plant for money and prosperity

शनिवार के दिन करें इस एक पौधे के चमत्कारी उपाय, होगी धन की वर्षा

Shami Ke Upay: अगर आप धन लाभ के साथ घर में समृद्धि बनाए रखना चाहती हैं, तो शनिवार के दिन शमी के पौधे के कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 19:05 IST

हमारे ज्योतिष शास्त्र में कुछ पेड़ पौधों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है और उनकी पूजा का विधान है। इन वृक्षों को घर की समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है। कुछ पौधों के प्रभाव जीवन में चमत्कार लाने में मदद कर सकते हैं।

ऐसे ही पौधों में से एक शुभ पौधा है शमी। इसे शनि देव का पौधा माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शमी का पौधा होता है वहां कभी भी शनि की दृष्टि नहीं होती है। ऐसा माना जाता है कि शमी का पौधा ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव को कम करने में उपयोगी होता है और इसमें देवताओं का वास होता है।

मुख्य रूप से शनिवार के दिन शमी के पौधे का पूजन और इसमें जल देना बहुत ही लाभकारी होता है। इसके साथ ही, यदि आप शनिवार के दिन शमी के पौधे के कुछ विशेष उपाय आजमाती हैं तो ये आपके घर में धन वर्षा का स्रोत बन सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि शनिवार के दिन आप शमी के कौन से उपाय आजमा सकती हैं।

शनि देव से होता है शमी का संबंध

shami ke totke for money

शमी के पौधे का संबंध शनिदेव से होता है और यह भगवान शिव को भी अत्यंत प्रिय माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि शमी का पौधा यदि आप घर में शनिवार के दिन लगाते हैं तो ये अत्यंत शुभ माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:इसे जरूर पढ़ें: इस 1 पौधे के अचूक टोटके आजमाएं, बेटी की जल्द होगी शादी

धन लाभ के लिए शमी के पौधे के उपाय

यदि आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तो आप शनिवार के दिन शमी का पौधा गमले में या फिर सीधे कच्ची जमीन में लगाएं। इस पौधे को यदि आप घर के मुख्य द्वार पर लगाएंगी तो इससे आपके घर में धन के योग बनेंगे। शमी का पौधा घर के अंदर न लगाएं। शमी का पौधा मुख्य द्वार के दाहिनी तरफ लगाना चाहिए। हर शनिवार के दिन आप इस पौधे की जड़ में जल चढाएंगी तो आपके घर में धन की वर्षा होगी।

शनिवार के दिन करें शमी की पूजा

shami plant benefits for money

यदि आप शनिवार के दिन शमी के पौधे की पूजा करेंगी और इसकी पांच पत्तियां शिवलिंग पर चढ़ाएंगी तो आपको कभी भी किसी आर्थिक समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। शनिवार के दिन आप शमी की पत्तियों को तोड़कर शिवलिंग के पास रखें और उन पत्तियों को अपनी पर्स में रखें। इस उपाय से आपकी पर्स कभी भी खाली नहीं होगी और तिजोरी पैसों से भरी रहेगी।

शनिवार के दिन शमी के पौधे के पास सरसों का दीपक जलाएं

यदि आप घर में माता लक्ष्मी को आमंत्रित करना चाहती हैं तो शनिवार के दिन शमी के पौधे के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और जीवन में समृद्धि आएगी।

शमी के पौधे में सुपाड़ी और सिक्का रखें

dhan ke liye shami ke upay

अगर आपका धन व्यर्थ के कामों में व्यय होता है तो आप शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठें और गमले की साफ़ मिट्टी में एक सुपाड़ी और एक रुपये का सिक्का रखें। इस उपाय से आपका धन व्यर्थ में नहीं नष्ट होगा और धन हमेशा बढ़ता रहेगा। शाम के समय घर के मंदिर में दीपक जलाने के साथ शमी के पौधे के पास भी दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करना आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा और आपके घर के खर्चे कम होने लगेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सुख समृद्धि के लिए घर में जरूर लगाएं शमी का पौधा, जानें इसके फायदे


शमी के पौधे में चढ़ाएं काली उड़द

यदि आपके ऊपर काफी समय से कर्ज (कर्ज मुक्ति के उपाय) चल रहा है तो इसका कारण शनि की साढ़े साती भी हो सकता है। इसके लिए आप शनिवार के दिन शमी के पौधे के सबसे निचले भाग में उड़द की काली दाल और काले तिल चढ़ाएं। इससे शनि की साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव कम होगा।

इन सभी उपायों के साथ ही शमी का पौधा आपको घर में जरूर लगाना चाहिए और इसकी पूजा करनी चाहिए जिससे आपके घर के वास्तु दोषों से मुक्ति मिल सके। नियमित रूप से भगवान शिव को शमी की पत्तियां चढ़ाएं, आपको अवश्य लाभ होगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।