ऑफिस में कई सारे काम होते हैं। कभी काम अच्छा चल रहा होता है तो कभी काम में ऊपर नीचे होते रहता है। ऐसे में कई बार हमें कुछ ऐसे बॉस मिल जाते हैं जो हर बात पर र्सिफ गुस्सा ही करते हैं। कई बार उन्हें डील करना आसान नहीं होता है।
ऐसे में हमने अपने एक्सपर्ट डॉक्टर योगेश से बात की हैं। वह पटना के NMCH में काम करते हैं। हम ने जब उनसे इस विषय के बारें में पूछा तो उन्होंने हमसे कुछ प्वाइंट शेयर किया है। ऐसे में अगर आप भी अपने बॉस के गुस्से से परेशान है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।
माफी मांग ले
कई बार हमसे कुछ गलती हो जाती है इसके बाद भी हम अपने बॉस से बहस करते रहते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप भी कुछ ऐसा करती हैं तो अपनी आदत को बदलना चाहिए। ऐसा करने से आप अपनी इमेज अपने बॉस के सामने खराब कर रही हैं। ऐसे में भी कई बार आपके बॉस आपसे काफी ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं। अगर आप अपने बॉस के गुस्सा को डील करना चाहती हैं तो आपको विनम्रता से माफी मांग लेनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:ऑफिस के काम को बनाना चाहती हैं आसान तो इन तरीकों को अपनाएं
विवाद न करें
कई बार आपको ऐसा लगता है कि आप सही है और आपके बॉस गलत है तो आपको ज्यादा विवाद नहीं करना चाहिए। ऐसा अगर आप करती हैं तो आपके लिए ही परेशानी होगी। ऐसे में आपको शांति से अपने बॉस से बात करना चाहिए। वहीं आप शांत तरीके से भी अपने बॉस से अपनी बात को रख सकती हैं। ऐसे में विवाद भी नहीं होगा और आपके बॉस आपसे गुस्सा भी नहीं होगे।
इसे जरूर पढ़ें:ऑफिस वर्क प्रेशर के बीच भी खुद को कूल डाउन रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बॉस की बात को ध्यान से सुने
कई बार हम बॉस की बातों को ध्यान से नहीं सुनते हैं। ऐसे में भी आपका बॉस आपसे गुस्सा हो जाते हैं। वहीं बॉस के गुस्सा को झेलना कई बार काफी ज्यादा मुश्किल भी हो जाता है। अगर आपको बॉस काम को लेकर कोई भी बात आपसे शेयर कर रहे हैं तो आपको परेशान सभी चीज को छोड़कर उनकी बातों को सुनना चाहिए। ऐसे में आपसे कोई भी गलती नहीं होगी और आपको आपको बॉस का भी नहीं सुनना होगा।
इन प्वाइंट को अगर आप फॉलो करती हैं तो आप आसानी से बॉस के गुस्से को डील कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों