सैंडविच मेकर में हैं जले के दाग? मिनटों में करें साफ

ब्रेड के जलने से सैंडविच मेकर में भी जले के दाग लग जाता है, ऐसे में इसे मिनटों में साफ कर सकते है आप।

 

sandwich maker eassy hacks

सैंडविच मेकर में ब्रेड कई बार जल जाता है। जिसके कारण सैंडविच मेकर में दाग रह जाता है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप भी कुछ आसान तरीकों को अपना सकते है। जिसकी मदद से आपके सैंडविच मेकर में जले के दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।

प्लेट्स को अलग करें

अगर आपके सैंडविच मेकर का प्लेट्स अलग हो जाता है तो आप इसे अलग कर दे। ऐसे में सैंडविच मेकर को साफ करना आसान हो जाएंगा।

अंदर से पोंछें

sandwich maker

अब आपको सैंडविच मेकर को अंदर से अच्छी तरीके से साफ करना है। ऐसे में आप ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें। आप पेपर टॉवल लें और उसे हल्का गीला करें। फिर सैंडविच मेकर को अंदर से अच्छी तरह पोंछें।

नमक का घोल करें तैयार

अब आप गुनगुने पानी में 2 छोटा चम्मच नमक डालकर इसका घोल बनाएं। फिर साफ कपड़े को घोल में डुबोएं और हल्के से निछोड़ें। अब सैंडविच मेकर के काले रंग के नॉनस्टिक प्लेट्स को कपड़े से रगड़ें और 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।

इसे जरूर पढ़ें:चिकन गर्म करने के बाद ओवन से आती है बदबू तो इन ट्रिक्स से पाएं छुटकारा

दोबारा घोल बनाएं

आपको एक बार फिर से डिशवॉशिंग लिक्विड से घोल बनाना है। अब मुलायम स्पंज को घोल में डुबोएं और प्लेट्स को हल्का सा रगड़कर साफ करें। प्लेट्स के खांचों को भी अच्छी तरह रगड़कर साफ करें।

इसे जरूर पढ़ें:किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए जरूर करें इन चीजों का इस्तेमाल

विम डिशवॉश खरीदें

आप घोल बनाने के लिए विम डिशवॉश जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बाजार में आसानी से उपलब्ध है। इस्तेमाल करने से पहले पैक पर लिखे हुए निर्देशों का हमेशा पालन करें।

सैंडविच मेकर को पोंछें

अंत में हल्के गीले कपड़े से सैंडविच मेकर को अंदर-बाहर से पोंछें। इससे चिपचिपापन साफ हो जाएगा। फिर सूखे कपड़े से पोंछें ताकि सैंडविच मेकर में नमी न रहे। ऐसा करने से आपका सैंडविच मेकर आसानी से साफ हो जाएंगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: FreePik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP