किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए जरूर करें इन चीजों का इस्तेमाल

Kitchen Cleaning: किचन को साफ-सुथरा रखने में कुछ सामान आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। जानिए कैसे। 

 
kitchen cleaning tips

Kitchen Cleaning: हर महिला चाहती है कि उसकी रसोई बिल्कुल साफ रहे लेकिन खाना बनाते-बनाते रसोई गंदी हो जाती है। इस वजह से रसोई से बदबू आती है और कॉकरोच जैसी समस्या भी शुरू हो जाती है।

दरअसल रसोई की सफाई करने के साथ-साथ और भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। हम अक्सर कुछ छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हें जिससे रसोई गंदी होती है। आइए जानते हैं रसोई को हमेशा साफ-सुथरा रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

डस्टर रखता है रसोई को साफ

kitchen cleaning

रसोई में काम करते वक्त अक्सर कुछ ना कुछ गिर जाता है। ऐसे में उसे तुरंत साफ कर देना चाहिए। यही कारण है कि हमेशा रसोई में एक डस्टर रखने की सलाह दी जाती है। डस्टर ना होने पर गंदगी धीरे-धीरे बढ़ती जाती है और पूरा किचन गंदा हो जाता है। सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक गीले और एक सूख कपड़ा रखें। इससे कोई भी चीज बहुत अच्छे से साफ हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंःकिचन की चमचमाती सफाई के लिए घर पर बनाएं ये क्लीनिंग स्प्रे

डस्टबिन जरूर रखें

kitchen dustbin

लहसुन और प्याज आदि के छिलके बहुत जल्दी बिखर जाते हैं। बेहतर तरीका यह है कि आप अपनी रसोई में एक छोटा सा डस्टबिन जरूर रखें। साथ ही आप जैसे ही कोई सब्जी काटे उसके छिलके तुरंत डस्टबिन में डाल दें। हालांकि रसोई के डस्टबिन में कभी भी गिला कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए। इससे पूरी रसोई से बदबू आती है।

रबर बैंड रखता है सफाई

rubber band for kitchen

सूजी, हल्दी और बेसन जैसी कई खाने के सामान पैकेट में मिलते हैं। कुछ चीजें तो ऐसी भी होती है जिन्हें हम पैकेट में ही रहते हैं। इस वजह से सामान उठाते और रखते वक्त गिर जाता है। ऐसे सामान पर हमेशा रबर बैंड लगा कर रखें। इससे सामान सुरक्षित भी रहेगा और गिरेगा भी नहीं।

इसे भी पढ़ेंःकिचन को कैसे रखें साफ, जानें 5 आसान टिप्स

करें टॉवल को यूज

kitchen towel

रसोई में खाना बनाते वक्त हमें बार-बार हाथ धोने होते हैं। हाथ धोने के बाद सूखे कपड़े से साफ ना किए जाएं तो फर्श गिला और गंदा होता है। अच्छा यही रहेगा कि आप रसोई में अलग से टॉवल रखें। इससे रसोई और आपके हाथ दोनों साफ रहेंगे।

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी रसोई को बिल्कुल साफ रख सकते हैं। साथ ही अगर आप रसोई से जुड़े कुछ और टिप्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:Unsplash/Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP