Yoga Mat Cleaning: गंदे योगा मैट को सिर्फ 5 मिनट में क्लीन करता है ये 1 घरेलू नुस्खा

How to clean yoga mat: घर में मौजूद एक चीज के इस्तेमाल से आप गंदे से गंदे योग मैट को सिर्फ 5 मिनट में साफ करके चमका सकते हैं।

 

easy tips to clean yoga mat with baking soda

How to clean yoga mat at home: एक्सरसाइज या योगा करना आजकल हमारे और आपके जीवन का एक अहम् हिस्सा बन चुके हैं। अगर इंसान को स्वस्थ रहना है, तो नियमित समय पर एक्सरसाइज या योगा करना बहुत जरूरी हो जाता है।

एक्सरसाइज या योगा करने के लिए कोई जिम जाता है तो कोई घर पर ही करता है। जो लोग घर पर योगा करते हैं, उसमें से अधिकतर लोग योगा मैट कर इस्तेमाल जरूर करते हैं।

योगा मैट का इस्तेमाल करते वो बहुत जल्दी गंदे भी हो जाते हैं। गंदे मैट कर योगा करने से कई बार व्यक्ति की तबीयत भी खराब होने लगती है या गंदगी की वजह से इन्फेक्शन लगता है।

इस आर्टिकल हम आपको एक ऐसी घरेलू चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से गंदे से गंदे योगा मैट को 5 मिनट में साफ करके चमका सकते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

योगा मैट को साफ करना कोई बड़ा या मुश्किल काम नहीं है। इसे आप चंद मिनटों में साफ आसानी से साफ करके चमका सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे- बेकिंग सोडा, विनेगर, ब्लीच पाउडर, पानी और क्लीनिंग जैसी चीजों की जरूरत पड़ सकती हैं।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें (Baking soda uses at home)

how to clean yoga mat

खाना बनाने या फिर सफाई के लिए लगभग हर कोई बेकिंग सोडा का इस्तेमाल इस्तेमाल करता है। इसलिए बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। इसके इस्तेमाल से आप भी गंदे से गंदे योगा मैट को सिर्फ 5 में साफ करके चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले योगा मैट के ऊपर 1-2 मग पानी को डालकर छोड़ दें ताकि गंदगी नरम हो जाए।
  • अब 2-3 मग पानी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद बेकिंग मिश्रण को मैट पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और कुछ समय के लिए धूप में रख दें।

बचे हुए डिटर्जेंट घोल और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

how to clean yoga mat tips

यह अक्सर देखा जाता है कि कपड़ा साफ करने के बाद कई लोग बचे हुए डिटर्जेंट घोल को बेकार समझकर फेंक देते हैं। अगर ऐसी गलती न करके उसके इस्तेमाल से गंदे से गंदे मैट को साफ करके चंद मिनटों में चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाल्टी में बचे हुए डिटर्जेंट घोल को डालें।
  • अब इसमें 1-2 मग पानी और 1-2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से घोल तैयार कर लें।
  • इसके बाद इस घोल में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण को मैट के ऊपर डालकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और कुछ समय के लिए धूप में रख दें।

बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल करें

how to clean yoga mat at home

विनेगर जिसे कई लोग सिरके के नाम से भी जानते हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल कई लोग खाना बनाने से लेकर घर की सफाई तक में करते हैं। विनेगर के इस्तेमाल से सब्जी का दाग, हल्दी का दाग भी आसानी से साफ हो जाता है। इसके इस्तेमाल से मैट को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 लीटर पानी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच विनेगर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें और मैट के ऊपर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

इन टिप्स को भी फॉलो करें

know how to clean yoga mat

गंदे मैट को साफ करने के लिए आप अन्य कई बेहतरीन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा और ब्लीच पाउडर का मिश्रण तैयार करके भी योगा मैट को 5 मिनट के अंदर साफ करके चमका सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP