महिलाओं के लिए घर की सफाई करना किसी टास्क से कम नहीं है क्योंकि हर महिला के पास घर को साफ करने के अलावा और भी बहुत सारे काम होते हैं जैसे खाना बनाना, बच्चों को संभालना, कपड़े धोना आदि। इसलिए महिलाएं घर को अच्छी तरह से क्लीन नहीं कर पाती हैं क्योंकि उन्हें बहुत आलस आता है और वह वक्त भी नहीं निकाल पाती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं सफाई के लिए वक्त भी निकालती हैं और कुछ क्लीनिंग टिप्स भी अपनाती हैं लेकिन इसके बाद भी उनका घर सही तरीके से साफ नहीं हो पाता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप परेशान न हो क्योंकि आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन क्लीनिंग टिप्स और हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने न केवल घर को चमका सकती हैं बल्कि आपका काम भी आसान हो सकता है...
आप घर को डीप क्लीन करने में बहुत अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में आपको अपने घर को अच्छी तरह चेक करना होगा, जिससे आप इस बात का पता लगा पाए कि सफाई कहां और किन चीजों की करनी है। इसलिए आप पूरे घर को अच्छी तरह से चेक करें। ऐसा करने के बाद घर और सामानों को साफ करना काफी आसान हो जाएगा।
घर केपर्दों को साफ करनेके लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है जैसे उन्हें उतारकर धोना और फिर दोबारा डालना। इसलिए कई महिलाएं बहुत दिनों तक पर्दे साफ ही नहीं करती हैं अगर आपको भी पर्दे साफ करने में बहुत आलस आता है, तो आप पर्दों को बिना उतारे भी साफ कर सकती हैं। जी हां, यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन आप अपने पर्दों को वैक्यूम क्लीनर की सहायता से बिना उतारे साफ कर सकती हैं।
इसके लिए बस आप पर्दों को अच्छी तरह से फैला लें और उन्हें पूरा यानि ऊपर से नीचे तक वैक्यूम कर लें। ऐसा करने से आपके पर्दे की सारी गंदगी वैक्यूम में आ जाएगी और पर्दे साफ हो जाएंगे। वहीं, अगर आपके पर्दों पर कोई दाग लग गया है, तो उसे साफ करने के लिए आप सीधा दाग वाली जगह पर बेकिंग पाउडर डालें और हल्के हाथों से रगड़ें। फिर इसे सूखने के लिए कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। जब यह सुख जाए, तो बेकिंग सोडे को हटा दें। इससे आपका दाग साफ हो जाएगा।
आपने कांच और शीशे को साफ करने के लिए कपड़े का उपयोग किया होगा। हालांकि ऐसा करने से कई बार शीशे साफ होने के बजाय और गंदे नजर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े पर लगे धागे शीशे पर चिपक जाते हैं और शीशे साफ होने के बजाय और गंदे नजर आने लग जाते हैं। इसकी वजह से महिलाओं का और काम बढ़ जाता है और सारी मेहनत भी बेकार हो जाती है। इसलिए आप शीशे को अखबार की सहायता से साफ कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- चमचमाती किचन पसंद है तो ये 6 टिप्स आजमाएं, 10 मिनट में हो जाएगी साफ
आजकल हर घर में टाइल्स लगे होते हैं क्योंकि यह घर को एक खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। लेकिन उन्हें साफ करना और देखभाल करना भी बहुत मुश्किल होता है। अगर आपके लिए भीटाइल्स साफ करनासबसे मुश्किल काम है, तो आप उन्हें इन ट्रिक की सहायता से चुटकियों में साफ कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
घर के सभी बड़े सामानों की साफ-सफाई आसानी से हो जाती है लेकिन छोटे-मोटे सामानों को साफ करने में बहुत आलस आता है जैसे बाथरूम के नल, किचन के नल आदि। साथ ही, अगर आप इसे साफ करने भी बैठ जाएं, तो इसमें पूरा दिन निकल जाता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसकी सहायता से आप चुटकियों में अपने घर के नल को आसानी से साफ कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
आप बर्तन धोने का साबुन और बेकिंग सोडा के मिश्रण को घर में लगे किसी भी तरह केदाग को साफ करनेके लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए, बस आप एक बाउल में बर्तन धोने वाला साबुन और बेकिंग सोडा डालें और एक घोल तैयार कर लें। फिर इस लिक्विड में स्पंज को डुब कर दाग साफ करें या फिर दाग पर डालकर कुछ समय के लिए डला हुआ छोड़ दें। फिर बाद में गर्म पानी से इसे धो लें या साफ कर लें।
बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्स कर लें। अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें।
इसके बाद जंग वाली जगह को इस घोल की सहायता से साफ करें। इसके बाद टूथब्रश से जगह को रगड़ें और आखिर में साफ पानी से धो लें। आपकी जगह अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक भी आ जाएगी।
ईनो का इस्तेमाल आप कई पकवानों को बनाने में करती होंगी, मगर आपको बता दें कि घर के सामानों की साफ-सफाई करने के लिए भी बहुत अच्छा विकल्प है। बाजार में यह आपको मात्र 8 रुपए में मिल जाएगा। इससे अगर आप घर का गंदा सामान साफ करेंगी, तो आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर की सफ़ाई करना लगता है मुश्किल तो ये टिप्स आएंगे आपके काम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।