सफाई करने में आता है आलस, तो अपनाएं ये आसान क्लीनिंग हैक्स 

अगर आपको घर की सफाई करने में आलस आता है, तो इस लेख में बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं।

cleaning hacks for lazy women

महिलाओं के लिए घर की सफाई करना किसी टास्क से कम नहीं है क्योंकि हर महिला के पास घर को साफ करने के अलावा और भी बहुत सारे काम होते हैं जैसे खाना बनाना, बच्चों को संभालना, कपड़े धोना आदि। इसलिए महिलाएं घर को अच्छी तरह से क्लीन नहीं कर पाती हैं क्योंकि उन्हें बहुत आलस आता है और वह वक्त भी नहीं निकाल पाती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं सफाई के लिए वक्त भी निकालती हैं और कुछ क्लीनिंग टिप्स भी अपनाती हैं लेकिन इसके बाद भी उनका घर सही तरीके से साफ नहीं हो पाता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप परेशान न हो क्योंकि आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन क्लीनिंग टिप्स और हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने न केवल घर को चमका सकती हैं बल्कि आपका काम भी आसान हो सकता है...

पहले करें यह काम

आप घर को डीप क्लीन करने में बहुत अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में आपको अपने घर को अच्छी तरह चेक करना होगा, जिससे आप इस बात का पता लगा पाए कि सफाई कहां और किन चीजों की करनी है। इसलिए आप पूरे घर को अच्छी तरह से चेक करें। ऐसा करने के बाद घर और सामानों को साफ करना काफी आसान हो जाएगा।

बिना पर्दे उतारे इस तरह करें क्लीन

Curtain cleaning tips

घर केपर्दों को साफ करनेके लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है जैसे उन्हें उतारकर धोना और फिर दोबारा डालना। इसलिए कई महिलाएं बहुत दिनों तक पर्दे साफ ही नहीं करती हैं अगर आपको भी पर्दे साफ करने में बहुत आलस आता है, तो आप पर्दों को बिना उतारे भी साफ कर सकती हैं। जी हां, यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन आप अपने पर्दों को वैक्यूम क्लीनर की सहायता से बिना उतारे साफ कर सकती हैं।

इसके लिए बस आप पर्दों को अच्छी तरह से फैला लें और उन्हें पूरा यानि ऊपर से नीचे तक वैक्यूम कर लें। ऐसा करने से आपके पर्दे की सारी गंदगी वैक्यूम में आ जाएगी और पर्दे साफ हो जाएंगे। वहीं, अगर आपके पर्दों पर कोई दाग लग गया है, तो उसे साफ करने के लिए आप सीधा दाग वाली जगह पर बेकिंग पाउडर डालें और हल्के हाथों से रगड़ें। फिर इसे सूखने के लिए कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। जब यह सुख जाए, तो बेकिंग सोडे को हटा दें। इससे आपका दाग साफ हो जाएगा।

शीशे के सामान को साफ करने का तरीका

How to clean mirror things at home

आपने कांच और शीशे को साफ करने के लिए कपड़े का उपयोग किया होगा। हालांकि ऐसा करने से कई बार शीशे साफ होने के बजाय और गंदे नजर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े पर लगे धागे शीशे पर चिपक जाते हैं और शीशे साफ होने के बजाय और गंदे नजर आने लग जाते हैं। इसकी वजह से महिलाओं का और काम बढ़ जाता है और सारी मेहनत भी बेकार हो जाती है। इसलिए आप शीशे को अखबार की सहायता से साफ कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

क्या करें

  • एक खाली स्प्रे बोतल लें और फिर उसमें 50% सफेद सिरका और 50% पानी भर लें।
  • फिर इसे अच्छी तरह हिला लें और फिर शीशे पर स्प्रे करें, जिसे आपको साफ करना है।
  • फिर इसे एक अखबार की मदद से साफ करके बस हो गया आपका काम।

टाइल्स की सफाई करने का आसान तरीका

How to clean home tiles

आजकल हर घर में टाइल्स लगे होते हैं क्योंकि यह घर को एक खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। लेकिन उन्हें साफ करना और देखभाल करना भी बहुत मुश्किल होता है। अगर आपके लिए भीटाइल्स साफ करनासबसे मुश्किल काम है, तो आप उन्हें इन ट्रिक की सहायता से चुटकियों में साफ कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

क्या करें

  • एक स्प्रे बोतल में 1 कप सिरके के साथ 1 ¼ कप बेकिंग सोडा मिला लें।
  • टाइल्स पर इस लिक्विड का स्प्रे करें और इसे टूथब्रश से साफ करें।
  • अगर इससे भी गंदगी नहीं निकलती है, तो आप घोल में ½ कप लिक्विड साबुन भी मिला सकती हैं।

अपने शॉवर हेड और नल को सिरके और प्लास्टिक बैग से करें क्लीन

घर के सभी बड़े सामानों की साफ-सफाई आसानी से हो जाती है लेकिन छोटे-मोटे सामानों को साफ करने में बहुत आलस आता है जैसे बाथरूम के नल, किचन के नल आदि। साथ ही, अगर आप इसे साफ करने भी बैठ जाएं, तो इसमें पूरा दिन निकल जाता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसकी सहायता से आप चुटकियों में अपने घर के नल को आसानी से साफ कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

क्या करें

  • एक सैंडविच बैग लें और उसमें सिरका और बेकिंग सोडा भर लें।
  • फिर शॉवर हेड या नल के हैंडल को सैंडविच बैग में डाल दें लेकिन ध्यान रखें कि वे पूरी तरह से मिश्रण में डूबे जाएं।
  • अब बैग को रबर बैंड या हेयर टाई का उपयोग करके बंध दें।
  • एक से दो घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर सैंडविच बैग को हटा दें।
  • शॉवर या नल चालू करें और पानी को बहने दें। बस हो गया आपका नल साफ।

इस तरह साफ करें दाग

How to clean stain at home

आप बर्तन धोने का साबुन और बेकिंग सोडा के मिश्रण को घर में लगे किसी भी तरह केदाग को साफ करनेके लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए, बस आप एक बाउल में बर्तन धोने वाला साबुन और बेकिंग सोडा डालें और एक घोल तैयार कर लें। फिर इस लिक्विड में स्‍पंज को डुब कर दाग साफ करें या फिर दाग पर डालकर कुछ समय के लिए डला हुआ छोड़ दें। फिर बाद में गर्म पानी से इसे धो लें या साफ कर लें।

बेकिंग सोडा से क्लीन करें जंग

बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्‍स कर लें। अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें।

इसके बाद जंग वाली जगह को इस घोल की सहायता से साफ करें। इसके बाद टूथब्रश से जगह को रगड़ें और आखिर में साफ पानी से धो लें। आपकी जगह अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक भी आ जाएगी।

ईनो से साफ करें घर का सामान

ईनो का इस्तेमाल आप कई पकवानों को बनाने में करती होंगी, मगर आपको बता दें कि घर के सामानों की साफ-सफाई करने के लिए भी बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। बाजार में यह आपको मात्र 8 रुपए में मिल जाएगा। इससे अगर आप घर का गंदा सामान साफ करेंगी, तो आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर की सफ़ाई करना लगता है मुश्किल तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

क्या करें

  • सबसे पहले आपको एक कटोरी में गर्म पानी लेना है।
  • इसके बाद, आप पानी में नींबू का रस और ईनो डालें।
  • सामान को इस मिश्रण में धीरे-धीरे डालें और कटोरी को 15 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • अब जब आप 15 मिनट बाद सामान को देखेंगी, तो वह लगभग साफ हो चुके होंगे।
  • अगर थोड़ी बहुत कालिक लगी भी रह जाती हैं, तो आप लिक्विड डिटर्जेंट को टूथ ब्रश में लगा कर उसे साफ कर लें।

अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

Easy home cleaning tips in hindi

  • अगर आप चाहती हैं कि आपके ऊपर साफ-सफाई का बोझ ज्यादा न हो, तो इसके लिए आप सफाई की कुछ जिम्मेदारी घर के अन्य सदस्यों को भी दे सकती हैं। इससे आपका काम आसान और जल्दी हो जाएगा।
  • अगर आपको सफाई करना बहुत बोरिंग लगता है, तो आप सफाई को मजेदार बना सकती हैं। जैसे आप मोबाइल से गाने सुन सकती हैं या फिर म्यूजिक सिस्टम को भी बजा सकती हैं।
  • सफाई करने के लिए आप हमेशा एक रूटीन या समय तय करें कि मुझे इतनी देर में घर की सफाई करनी है। ऐसा करने से आप काम को जल्दी-जल्दी और आसानी से कर पाएंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP