herzindagi
how to clean dirty net windows

खिड़की की जाली पर जमी गंदगी को कॉटन की मदद से ऐसे करें साफ, बिना खर्च के चमक जाएगी window

क्या आपके घर की खिड़की की जाली पर गंदगी जम गई है? क्या आप खिड़की पर गमी गंदगी को अलग-अलग तरीकों से चमकाकर देख चुकी हैं, पर कोई खास रिजल्ट सामने नहीं आया है? तो आइए, यहां जानते हैं कि कॉटन की मदद से खिड़की की जाली पर जमी गंदगी को कैसे साफ किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-11-20, 15:18 IST

कांच की खिड़की का ट्रेंड भले ही बढ़ता जा रहा है। लेकिन, आज भी लोग जाली वाली खिड़की लगाना पसंद करते हैं। क्योंकि इससे घर में बाहर की ताजी हवा आती रहती है और मच्छर-मक्खियों की समस्या भी नहीं होती है। लेकिन, खिड़की की जाली पर जमी गंदगी, धूल और मिट्टी घर की सुंदरता को खराब कर सकते हैं। ऐसे में इन्हें चमकाने के लिए हम तरह-तरह के केमिकल और क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि खिड़की की जाली को साफ करने में एक घोल के साथ कॉटन यानी रूई आपकी मदद कर सकती है।

यह सुनने में थोड़ा अजीब है कि कॉटन यानी रूई की मदद से खिड़की की जाली को साफ कैसे किया जा सकता है। लेकिन, इसमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि खिड़की को चमकाने में रूई से ज्यादा आपकी किचन और बाथरूम में मौजूद चीजों से बना घोल काम करने वाला है। आइए, यहां जानते हैं कि किस घोल और रूई की मदद से जाली वाली खिड़की को साफ किया जा सकता है।

खिड़की की जाली पर जमी गंदगी को साफ कैसे करें? 

remove dirt from grill

खिड़की की जाली पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आपको व्हाइट विनेगर, कंडीशनर, साफ पानी और एक स्प्रे बोतल की जरूरत होगी। सफाई का काम शुरू करने से पहले स्प्रे बोतल लें और उसमें व्हाइट विनेगर और कंडीशनर एक जैसी मात्रा में डालें। विनेगर और कंडीशनर के मिक्सर में पानी मिलाएं और अब अच्छे से मिक्स करें। मिक्सचर को स्प्रे बोतल की मदद से खिड़की की जाली पर अच्छी तरह से स्प्रे करें और 2 मिनट के लिए छोड़ दें। (विनेगर से सफाई के टिप्स)

इसे भी पढ़ें: Toothpaste को 4 अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें बाथरुम का बेसिन

अब कॉटन यानी रूई लें और उसे हल्के हाथ से जाली साफ करें। आप देखेंगी कि खिड़की की जाली पर लगी गंदगी, धूल और मिट्टी से रूई काली हो जाएगी। आप चाहें, तो ढेर सारी रूई लेकर एक बार में भी सफाई कर सकती हैं।

यहां आपके मन में सवाल आ सकता है कि हमने कपड़े की जगह रूई का इस्तेमाल क्यों किया। तो बता दें, जाली में छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिसमें कपड़ा नहीं जा पाता है और गंदगी जमी रह जाती है। वहीं कॉटन से छोटे-छोटे हिस्से भी साफ करना आसान होता है।  

इन अन्य टिप्स से भी चमका सकती हैं घर की जाली वाली खिड़की 

बेकिंग सोडा और नींबू

how to clean net window

घर की जाली वाली खिड़की को साफ करने में आप बेकिंग सोडा और नींबू की मदद भी ले सकती हैं। जैसा कि आप जानती होंगी कि बेकिंग सोडा की मदद से गंदगी को तोड़ने में मदद करते हैं और सफाई को आसान बनाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: घर साफ करने के लिए नहीं मिलता है समय? 2 घंटे में ऐसे करें साफ

जाली वाली खिड़की को साफ करने के लिए सबसे पहले दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा लें, जिसे खाने वाला सोडा भी कहा जाता है।

अब बेकिंग सोडा में दो से तीन चम्मच ही नींबू रस डालें। बेकिंग सोडा और नींबू के रस को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को जाली पर लगाएं और फिर ब्रश की मदद से साफ करें। आखिरी में गीले कपड़े से खिड़की को साफ करें।

कॉर्नस्टार्च

जाली वाली खिड़की पर जमी गंदगी को साफ करने में कॉर्नस्टार्च भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बस कॉर्नस्टार्च और पानी की जरूरत होगी। सबसे पहले तीन से चार चम्मच कॉर्न स्टार्च लें और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें।

अब इस पेस्ट को टूथब्रश की मदद से जाली पर लगाएं। पेस्ट को कुछ मिनट के लिए सूखने दें और बाद में मुलायम सूखे कपड़े से खिड़की को साफ करें। आखिरी में खिड़की को पानी से अच्छे से धो दें।

खिड़की की जाली को आसानी से साफ कैसे किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit: Freepik and Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।