herzindagi
remove collar stains

सफेद शर्ट का गंदा कॉलर साफ करने में हर नुस्खा हो गया है फेल? यह 1 आसान और सस्ती ट्रिक करें ट्राई

गर्मियों के मौसम में यदि आपकी और पति की सफेद शर्ट का कॉलर जल्दी गंदा हो जाता है और सफाई के बावजूद भी उसपर से दाग नहीं हटते, तो आज हम आपको एक आसान और सस्ती ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिससे आप बिना मेहनत और पैसा खर्च किए मैला कॉलर साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-13, 14:32 IST

शर्ट एक ऐसा पहनावा है जिसको लड़के और लड़कियां कोई पहनता है। शर्ट पर पेंट या ट्रॉउजर आपके लुक को फॉर्मल टच देते हैं। ऐसे में आपने देखा होगा अधिकतर लोग ऑफिस या फिर ऑफीशियल मीटिंग में शर्ट पहनना ज्यादा प्रेफर करते हैं। वहीं गर्मियों में ज्यादा पसीना आने की वजह से शर्ट के कॉलर एक ही दिन में गंदे नजर आने लगते हैं। जिसकी वजह से इन्हें दोबारा पहनने का भी मन नहीं करता है और अगर आपकी शर्ट सफेद रंग की है फिर तो इसपर बहुत जल्दी दाग-धब्बे दिखने लगते हैं। ऐसे में कई बार होता ऐसा है कि आप महंगे डिटर्जेंट, क्लीनिंग लिक्विड और ब्रश की मदद से भी गंदे कॉलर की सफाई नहीं कर पाती हैं और फिर धुलाई के बाद भी शर्ट के कॉलर गंदे के गंदे रह जाते हैं।

दरअसल, बाहर धूल, मिट्टी और पसीने के चलते कॉलर का गंदा होना के आम समस्या है। ऐसे में अगर आपके साथ भी इसी तरह की समस्या आती है और आप भी अपने और पति की शर्ट के कॉलर पर लगे दाग और मैल से परेशान रहती हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में गंदे कॉलर को बिना मेहनत और कम बजट में साफ करने का तरीका बताएंगे। जिसको आजमाकर आप भी पल में कॉलर का पीलापन मिटा सकती हैं। यह आसान सी घरेलू ट्रिक आपके जरूर काम आएगी।

गंदा कॉलर साफ करने के लिए जरूरी चीजें

raw potato remedies

ये भी पढ़ें: अगर मशीन में धोने के बाद भी कपड़े होते हैं गंदे तो अपनाएं यह आसान टिप्स

गंदा कॉलर साफ करने का तरीका

how to clean collor stains

  • सबसे पहले आपको गंदे कॉलर पर हल्का पानी डालना है।
  • अब एक कच्चा आलू लेकर उसको बीच से दो भागों में काट लें।
  • इसके एक भाग पर आपको नमक और अरारोट डालना है।
  • फिर आप नींबू के रस की एक दो बूंदें कॉलर पर जमा गंदगी पर डालें।
  • इसके बाद कच्चे आलू को कॉलर पर हल्के हाथों से रगड़ें।
  • अब इस मिश्रण को करीब 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर आपको आलू का दूसरा भाग लेकर और थोड़ा डिटर्जेंट डालकर उसे धीरे -धीरे कॉलर पर रगड़ना है।
  • आखिर में आप नार्मल पानी से ब्रश की सहायता से रगड़ते हुए कॉलर साफ करें।
  • आप देखेंगी शर्ट के कॉलर पर जमा गंदगी और दाग साफ हो चुके होंगे।

ये भी पढ़ें: रगड़-रगड़कर थक चुकी हैं पति की शर्ट का कॉलर? इस 1 हैक की मदद से मिनटों में वॉशिंग मशीन में ही करें साफ...हाथों में भी नहीं होगा दर्द

आगे से अब जब कभी भी आपके या पति की शर्ट का कॉलर गंदा हो और वो लाख मेहनत के बाद भी साफ नहीं हो रहा हो तो हमारा बताया गया यह घरेलू उपाय जरूर अपनाकर देख लें। यह आपकी पुरानी और गंदी शर्ट को एकदम नए जैसा बना देगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।