आमतौर पर आलू का इस्तेमाल घर के किचन में किया जाता है। कभी टेस्टी पराठा तो कभी स्टफ्ड सैंडविच का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में आलू का ही ख्याल आता है। किचन ही नहीं बल्कि आलू से कई तरह की स्किन से सम्बंधित समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। कभी चेहरे का ग्लो बढ़ाने तो कभी डार्क सर्कल कम करने के लिए आलू के टुकड़े का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन कभी आपने सोचा है कि आलू से घर की कई चीज़ों को भी साफ़ किया जा सकता है। जी हां, अगर हम ये कहें कि आलू एक बेस्ट क्लीनिंग एजेंट है तो ये कहना गलत नहीं होगा। आइए जानें कैसे आलू का इस्तेमाल घर की कई चीज़ों को साफ़ करने में किया जा सकता है।