herzindagi
foods to never cook in iron kadhai tips

Kitchen Tips: लोहे की कढ़ाही या पैन में भूलकर भी न बनाएं ये व्यंजन

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि लोहे की कढ़ाही या पैन में क्या नहीं बनाना चाहिए और क्यों! आइए जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-06-30, 10:20 IST

किचन में ऐसे बर्तन होते हैं जिन्हें किसी खास डिश को बनाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- कुकर में आप रोटी नहीं बना सकते, तवा में आप चावल नहीं बना सकते हैं। इन्हीं बर्तनों में से एक है लोहे की कढ़ाही या पैन। लोहे की कढ़ाही भारतीय किचन में लम्बे समय से इस्तेमाल होते रहा है। महिलाएं लोहे की कढ़ाही में तरह-तरह के स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए हमेशा से ही इस्तेमाल करती हैं। कई लोगों का यह भी मानना है कि लोहे की कढ़ाही में तैयार भोजन हेल्थ के लिए भी सही होता है। कई महिलाएं आयरन की कमी को दूर करने के लिए भी लोहे की कढ़ाही या पैन में भोजन बनाती हैं।

लेकिन, इन सब के आलावा एक अन्य पहलू ये भी है कि कुछ ऐसे भी भोजन हैं जिन्हें लोहे की कढ़ाही या पैन में नहीं बनाना चाहिए। जी हां, कुछ ऐसे भी खाद्य पदार्थ होते हैं, जिन्हें लोहे के बर्तन में बनाने और उसे खाने से कई परेशानियां हो सकती है। आज इस लेख में हम आपको कुछ व्यंजन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर यह कहा जाता है कि इन व्यंजन को कभी भी लोहे की कढ़ाही या पैन में नहीं बनाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं।

मछली

foods to never cook in iron kadhai sweet inside

सबसे पहले बात करते हैं मछली के बारे में। कहा जाता है कि ऐसी बहुत सी मछलियां होती हैं, जो लोहे की कढ़ाई में कुछ अधिक ही चिपक जाती है। अधिक चिपचिपा होने के कारण लोहे की कढ़ाही या पैन में मछली बनाने वक्त चलाना या बर्तन से डिश को बाहर निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। अधिल ऑयली और चिपचिपा होने के कारण मछली कढ़ाही में चिपक तो जाती ही है साथ में कढ़ाही जलने का भी डर रहता है। इसलिए आप मछली को लोहे की कढ़ाही या पैन में बनाने से बचें।

इसे भी पढ़ें:घर पर पनीर टिक्का बनाते समय इन पांच बातों का रखें ख्याल, मिलेगा बाजार जैसा स्वाद

न बनाएं अंडा

foods to never cook in iron kadhai egg inside

यह अमूमन देखा जहा है कि अधिकतर लोग लोहे के पैन में ऑमलेट बना लेते हैं। लेकिन, कई जानकारों का मानना है कि लोहे के पैन या कढ़ाही में ऑमलेट को कभी नहीं बनाना चाहिए। यह सेहत के लिए नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपने यह ध्यान दिया होगा कि लोहे की कढ़ाही या पैन में ऑमलेट या अंडे के अन्य डिश को तैयार करते समय बर्तन में चिपक जानते हैं। और जब अन्य दिश बनाते हैं तो उसे भी बेकार कर देते हैं या फिर कभी-कभी बदबू भी आने लगती है। इसलिए आप ऑमलेट बनाने के लिए नॉन-स्टिक पैन का ही इस्तेमाल करें।

एसिडिक फूड्स को न बनाएं

foods to never cook in iron kadhai inside

आपको लोहे की कढ़ाही या पैन में एसिडिक फूड्स बनाने से भी बचाना चाहिए। एसिडिक फूड्स, जैसे- नींबू से तैयार भोजन, टमाटर, सिरके से तैयार आदि भोजन को बनाने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि इन चीजों को लोहे की कढ़ाही या पैन में बनाने से डिश में धातु का स्वाद आने लगता है, जो आपके टेस्ट को बिगाड़ सकता है। लोहे के बर्तन में तैयार एसिडिक फूड्स हेल्थ के लिए भी हानिकारक माना जाता है। इसलिए आप जब भी एसिडिक फूड्स बनाने के लिए जाए तो इसका ज़रूर ध्यान रखें। इसके लिए आप किसी अन्य बर्तन का ही इस्तेमाल करें।(माइक्रोवेव से जुड़े इन चार मिथ्स)

मिठाई या चीज से तैयार डिश न बनाएं

कई मिठाई ऐसे भी होती है जिसे लोहे की कढ़ाही या पैन में कभी नहीं बनाना चाहिए। इससे मिठाई में लोहे की गंध भी आने का डर रहता है। बाद में बर्तन की सफाई करने में भी परेशानी होती है। इसी तरह आप अगर चीज से तैयार कोई डिश लोहे की कढ़ाही या पैन में बनाने के लिए जा रही हैं, तो आपको बनाने से बचना चाहिए। ये भी मिठाई की तरह आपने डिश को ख़राब कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Easy Hacks: बेहद काम के हैं आलू के ये अद्भुत हैक्‍स


अन्य जानकारी

foods to never cook in iron kadhai fish in

आप हमेशा लोहे की कढ़ाही या पैन में भोजन बनाकर सर्व न करें। कम से कम दो से तीन दिनों के अंतराल पर ही इसका इस्तेमाल करें। लोहे की कढ़ाही और पैन को साफ करने के लिए हार्ड लिक्विड का इस्तेमाल नहीं करें। आप लोहे की कढ़ाही और पैन को साफ करने के बाद उसे पानी से दूर किसी सुरक्षित जगह ज़रूर रखें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@cdn.shopify.com,static.toiimg.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।