इस सस्ती चीज की मदद से टॉयलेट जेट की मिनटों में करें सफाई

टॉयलेट जेट की सफाई करने के लिए अब महंगे केमिकल नहीं, बल्कि घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से आप यह काम कर सकती हैं। 

Toilet Jet Spray cleaning tips

टॉयलेट जेट कई बार काफी गंदा हो जाता है, जिसके कारण टॉयलेट जेट से सही तरीके से पानी भी नहीं आता है। ऐसे मे प्लंबर को बुलाने में काफी ज्यादा खर्च आता है। अगर आप खर्च से बचना चाहती हैं, तो आपको खुद सेटॉयलेट जेट की सफाई करनी चाहिए। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे टॉयलेट जेट की सफाई मिनटों में कर सकती हैं।

कैसे करें टॉयलेट जेट को साफ

  • सबसे पहले आपको विनेगर और बेकिंग पाउडर लेना होगा।
  • इसका घोल तैयार करें और टॉयलेट जेट को 20 से 25 मिनट डुबोकर रखें।
  • इसके बाद, आपको एक ब्रश लेना है और इसकी मदद से पूरे टॉयलेट जेट की सफाई करनी है।
  • एक बार साफ होने के बाद आप इसे पानी की मदद से धो लें।
  • अगर जंग के कारण टॉयलेट जेट से पानी नहीं आ रहा है, तो भी आपका टॉयलेट जेट साफ हो जाएगा।

टॉयलेट जेट के जंग को कैसे निकालें

how to clean toilet jet spray

स्टील के टॉयलेट जेट पर काफी जल्दी जंग लग जाती है। अगर आप भी अपने टॉयलेट जेट पर लगे जंग से परेशान हैं तो आपको इसे साफ करने के लिए कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी होगी। सबसे पहले आपको एक नींबू लेना है और इसकी मदद से टॉयलेट जेट की सफाई करनी है। अगर इसकी मदद से आपके टॉयलेट जेट पर लगा जंग निकल जाता है तो ठीक है वरना आपको नींबू और नमक का घोल तैयार करना होगा। इस घोल में आपको टॉयलेट जेट को डालकर एक घंटे तक छोड़ देना है। इसके बाद आपका टॉयलेट जेट मिनटों में साफ हो जाएगा।

लिक्विड सोडा से करें सफाई

अगर आपका टॉयलेट जेटबिलकुल काम नहीं कर रहा है, तो आपको बाजार से लिक्विड सोडा खरीदकर लाना होगा। लिक्विड सोडा को एक ग्लास में निकालें और फिर इसमें टॉयलेट जेट को डालकर एक घंटे तक छोड़ दें। जंग कितना भी पुराना क्यों ना हो, आपका टॉयलेट जेट मिनटों में साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-टॉयलेट हैंड जेट शॉवर से पानी हो रहा है लीक, तो इन 3 टिप्स की मदद से घर में ही करें ठीक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP