herzindagi
bathroom tiles cleaning hacks

Bathroom Cleaning: गंदे से गंदे टाइल्स को चमकाने के लिए ये हैक्स आएंगे काम

टाइल्स पर लगे जिद्दी दागों को साफ करना आसान नहीं होता है इसलिए हम आपको इससे जुड़े कुछ हैक्स बताने वाले हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-05, 14:55 IST

क्या आपके बाथरूम की टाइल्स पर भी गंदे निशान लगे हुए हैं? इस सवाल के जवाब में अधिकतर लोग हां ही बोलेंगे। चूंकि एक समय के बाद टाइल्स की चमक गायब हो जाती है और उनपर जिद्दी दाग दिखने शुरू हो जाते हैं।

यही कारण है कि आज मार्केट में टाइल्स की सफाई के लिए ढेर सारे एसिड बेचे जाते हैं। इतना ही नहीं हम घर में मौजूद तेजाब जैसी चीजों से भी बाथरूम को साफ करने की कोशिश करते हैं। बता देंकि ऐसा करना गलत है। इसी वजह से टाइल्स की गुणवत्ता बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। चलिए जानते हैं बिना एसिड के टाइल्स को कैसे साफ किया जा सकता है।

डिटर्जेंट का घोल

bathroom cleaning tips

कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला डिटर्जेंट का घोल बहुत स्ट्रांग होता है। ऐसे में आप टाइल्स की सफाई के लिए भी इस घोल को यूज कर सकते हैं।अगर दाग बाथरूम के फ्लोर पर लगे हैं तो उसपर कम से कम 5 से 7 मिनट के लिए डिटर्जेंट का घोल लगा रहने दें। इसके बाद मोप या किसी स्क्रब की मदद से फ्लोर को रब करें। ऐसा करने से फ्लोर की टाइल्स बिल्कुल साफ और चमकदार हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ेंःबाथरूम के नल को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बर्तन धोने वाला साबुन करेगा मदद

टाइल्स को रोजाना साफ करने के लिए लोग आमतौर पर सिर्फ पानी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ना करें। आप स्क्रब और बर्तन धोने वाले लिक्विड की मदद सेटाइल्स के दाग हटा सकते हैं।

बेकिंग सोडा करें यूज

baking powder cleaning hacks

घर के ढेर सारे कामों के लिए इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा भी बहुत काम की चीज है। 1 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर तैयार किया गया घोलआपकी टाइल्स को काफी हद तक साफ कर सकता है।

बोरेक्स पाउडर

बेकिंग सोडा की तरह बोरेक्स पाउडर भी गंदी टाइल्स को साफ करने का अच्छा विकल्प है। टाइल्स की सफाई के लिए आपको चाहिए 3 चम्मच बोरेक्स पाउडर,1 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा पानी। इन तीनों चीजों को मिलाकर बनाया गया पेस्ट टाइल्स के पीलेपन और जंग आदि के दाग को गायब कर देता है।

इसे भी पढ़ेंःइन कारणों से आती है बाथरूम से बदबू, दूर करने के लिए अपानएं ये हैक्स

केमिकल से क्यों ना करें सफाई

किसी भी तरह के एसिड या केमिकल की मदद से आप टाइल्स को आसानी से साफ तो कर लेंगे लेकिन इससे आपकी टाइल्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ना सिर्फटाइल्स बल्कि केमिकल फर्श को भी खुदरा बना देता है।

इन सभी हैक्स और टिप्स की मदद से आपकी टाइल्स बिल्कुल साफ और चमकदार हो जाएगी। साथ ही अगर आप टाइल्स को साफ करने के किसी और तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi, Shutterstock, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

Bathroom Cleaning: गंदे से गंदे टाइल्स को चमकाने के लिए ये हैक्स आएंगे काम | how to clean tiles without acid | Herzindagi