Bathroom ki Tiles Kaise Saaf Karen: बाथरूम के अलग-अलग हिस्सों पर एक समय के बाद ढेर सारी गंदगी जम जाती है। इसे साफ करने के लिए आपको मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में जानें कुछ आसान हैक्स जिनकी मदद से आपका बाथरूम फटाफट चमक उठेगा।
बाथरूम साफ कैसे करें
देखिए बाथरूम एक ऐसी जगह है जहां लगातार साबुन और पानी पड़ता है और ऐसे में अगर आप बाथरूम की सफाई के लिए सिर्फ डिटर्जेंट लेंगे तो ये अच्छे से साफ नहीं होंगे। पानी या फिर साबुन के दाग हमेशा रह जाएंगे। ऐसे में आप इससे बचने की कोशिश करें। आप हार्पिक या बाथरूम क्लीनर आदि इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि कई लोगों को ऐसे क्लीनर्स की बदबू सूट नहीं करती है और इस कारण आप इसे कम ही इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स
घर पर टाइल्स क्लीनर कैसे बनाएं
आपको सफाई के लिए नॉर्मल चीज़ों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
सामग्री-
- 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 चम्मच हार्पिक या बाथरूम क्लीनर
आपने शायद इन चीज़ों को अलग-अलग इस्तेमाल कर बाथरूम की टाइल्स को चमकाने की कोशिश की होगी, लेकिन अगर आप बाथरूम की क्लीनिंग के लिए इन्हें साथ में मिलाकर इस्तेमाल करेंगे तो ये बहुत ही जल्दी काम करेगा।
ध्यान रखें-
एक बात का ध्यान जरूर रखें कि बाथरूम क्लीनर बनाते समय ये झाग जरूर छोड़ेगा और इसलिए आप इसे चम्मच से घोल दें ताकी झाग बैठ जाए।
दूसरी बात ये कि इसका इस्तेमाल करते समय हमेशा ही आप ग्लव्ज पहनें क्योंकि ये एसिडिक रिएक्शन वाला क्लीनर है इसलिए हाथों को नुकसान पहुंच सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Rain Hacks: घर से आती है सीलन की बदबू तो ये हैक्स दिलाएंगे राहत
कैसे करना है बाथरूम टाइल्स को साफ?
- आपको करना ये है कि इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे पूरे बाथरूम में फैला लें।
- अब वाइपर से नहीं बल्कि ब्रश से इसे रगड़ें। आप कम से कम 5 मिनट तो इसे रगड़ें। इससे कम समय में आपके टाइल्स में गंदगी रह जाएगी और ये ठीक से साफ नहीं होंगे।
- रगड़ने से आपके बाथरूम के टाइल्स में ये क्लीनर पूरी तरह से फैल भी जाएगा।
- इसे बस 5 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी डालकर वाइपर चला लें।

ये तरीका काफी ज्यादा फायदेमंद है जिससे आपके बाथरूम के बदरंग टाइल्स में भी चमक आ जाएगी। नॉर्मल हार्पिक या नॉर्मल डिटर्जेंट की जगह इससे साफ करना ज्यादा अच्छा है। आप देखेंगे कि टाइल्स की गंदगी बहुत ही जल्दी छूट गई है।
ये सिर्फ बाथरूम के लिए ही नहीं बल्कि नॉर्मल किचन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पर ध्यान रखें कि कई लोगों को इसकी बदबू से दिक्कत हो सकती है। सफाई करते समय आपको सावधानी रखने की बहुत जरूरत है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों