दिवाली से पहले काले हुए पूजा के बर्तन को इस लाल रंग के पाउडर से करें फटाफट साफ, समय से पहले होगा काम

तेल और घी की वजह से पूजा के बर्तन अक्सर ही काले और चिकने पड़ जाते हैं। काले पड़े पूजा के बर्तनों को चमकाने का यहां एक ऐसा तरीका बताया जा रहा है, जो दिवाली से पहले आपका सारा काम फटाफट कर देगा।
how to clean temple utensils

घर की साफ-सफाई की बात करना जितना आसान है, उतना ही करना मुश्किल है। यही वजह है कि दिवाली की साफ-सफाई महीने भर पहले शुरू हो जाती है। दिवाली के मौके घर के कोने-कोने को चमकाया जाता है, जिसमें सबसे ज्यादा अहम मंदिर होता है। मंदिर की साफ-सफाई में पूजा के बर्तनों को भी अच्छे से साफ किया जाता है।

मंदिर में पूजा के बर्तन घी और तेल की चिकनाहट की वजह से अक्सर ही काले पड़ जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए ज्यादातर लोग तरह-तरह के लिक्विड या साबुन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि पूजा के काले पड़े बर्तनों को घर में तैयार एक लाल पाउडर से भी चमकाया जा सकता है।

पूजा के बर्तन चमकाने वाला लाल पाउडर कैसे बनाएं?

how to clean mandir utensils

पूजा के काले पड़े बर्तनों को साफ करने के लिए लाल पाउडर घर में मौजूद सामान से ही बनाया जा सकता है। लाल पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले एक कप नमक लें। नमक के साथ ही एक कप गेहूं का आटा, आधा कप साइट्रिक एसिड, आधा कप डिटर्जेंट और आधा कप लाल मिट्टी। लाल मिट्टी की जगह आप टूटा मिट्टी का दीया भी ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इमली ही नहीं.. पीतल और तांबे की देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को साफ करने में कारगर है ये शुद्ध लेप भी, चमक उठेंगी मटमैली मूर्तियां

लाल पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले टूटे दीए को अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें। अब एक बर्तन में लाल मिट्टी, गेहूं का आटा, बेकिंग सोडा और नमक मिला लें। अब क्लीनिंग पाउडर में साइट्रिक एसिड और डिटर्जेंट मिलाना होगा। अगर आपके पास साइट्रिक एसिड नहीं है, तो आप व्हाइट विनेगर या नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती है।

कैसे करें लाल पाउडर का इस्तेमाल

घर पर तैयार लाल पाउडर से पूजा के काले और चिकने बर्तनों को आसानी से चमकाया जा सकता है। सबसे पहले पूजा के सभी बर्तनों को गर्म पानी में करीब 5 मिनट के लिए डुबोकर रख दें।

5 मिनट बाद बर्तनों को पानी से निकालकर घर पर तैयार लाल पाउडर उनपर छिड़क दें। अब सभी बर्तनों को स्क्रब से रगड़-रगड़कर साफ करें। अगर आपके घर में तांबे या पीतल की मूर्तियां हैं, तो उन्हें भी आप इस नेचुरल क्लीनिंग पाउडर से चमका सकती हैं। मूर्तियों को साफ करने के लिए आप टूथब्रश की मदद ले सकती हैं। दिवाली पर पूजा के बर्तनों और तांबे-पीतल की मूर्तियों को साफ करने में यह लाल पाउडर आपकी खूब मदद कर सकता है।

पूजा के बर्तन साफ करने के अन्य तरीके

How do you clean traditional utensils

इमली

पूजा के बर्तनों को साफ करने के लिए आप इमली का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इमली में खटास होती है, जो मैल और कालेपन को तोड़ने में मदद करती है। पूजा के बर्तन साफ करने के लिए आप सबसे पहले इमली को कुछ देर पानी में भिगोकर रख दें और फिर उसे मसल कर एक मिक्सचर तैयार कर लें। अब इस घोल को बर्तनों पर लगाकर रगड़ें। इमली के पानी से सफाई करने के बाद आपके तांबे और पीतल के बर्तन एकदम चकाचक हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Diwali से पहले बिना थकावट इस Quick and Easy Tips से कर लें घर का कोना-कोना साफ, त्योहार के दिन नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

रेत और हल्दी

पूजा के बर्तनों को साफ करने में रेत और हल्दी भी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस रेत लानी होगी और फिर उसे हल्दी में मिला लें। हल्दी और रेत के मिक्सचर को बर्तनों पर अच्छी तरह से लगाएं और फिर स्क्रब की मदद से रगड़-रगड़कर साफ करें। अब गर्म पानी से पूजा के बर्तनों को साफ करें और फिर एक सूखे कपड़े से पोंछ लें। हल्दी में ऐसे क्लीनिंग एजेंट्स होते हैं, जो चिकनाहट और गंदगी को हटाने में मदद करते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP