इमली ही नहीं.. पीतल और तांबे की देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को साफ करने में कारगर है ये शुद्ध लेप भी, चमक उठेंगी मटमैली मूर्तियां

Cleaning copper and brass naturally: पीतल और तांबे की मूर्तियों को चमकाने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को अपना सकती हैं। इन्‍हें चमकाने के लिए अब इमली या किसी तरह की कोई केमिकल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
image

How To Clean Brass Copper Goddess Idols At Home: पीतल और तांबे की भगवान की मूर्तियां घर आने के कुछ ही दिनों में ऑक्सिडाइज होने लगते हैं, जिससे इन पर काले-हरे रंग के दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं। इस वजह से देवी-देवताओं की भारी-भरकम मूर्तियां भी मटमैली-सी दिखने लगती हैं। ऐसे में, अक्सर महिलाएं मूर्तियों को साफ करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती हैं। कई इसे क्लीन करने के लिए इमली तो कई लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में, अगर आप इस फेस्टिव सीजन में मूर्तियों को झट से चमकाने का सोच रही हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को अपनाकर आप मिनटों में उन्हें साफ-सुथरा और नया-सा बना सकती हैं। इसके लिए आपको किसी तरह की केमिकल युक्त चीजें लेने की जरूरत भी नहीं होगी। बस किचन में मौजूद कुछ चीजों से एक शुद्ध लेप बनाकर देवी-देवताओं की मूर्तियों को चमका सकती हैं। विस्तार से जानने के लिए पढ़ें यह पूरा लेख।

पीतल और तांबे की मूर्तियों को कैसे चमकाएं?

idols cleaning

लेप बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • बेसन दो चम्‍मच
  • दही तीन चम्‍मच
  • हल्दी एक चम्‍मच
  • दो चम्‍मच नमक
  • नींबू का रस एक चम्‍मच

इस तरह बनाएं प्रतिमाओं को चमकाने के लिए शुद्ध लेप

ayurvedic-face-pack-mask-using-gram-flour-besan-haldi-ubtan-placed-bowls-scrub_1139585-13215

  • सबसे पहले आप एक कटोरी में दो चम्‍मच बेसन ले लें।
  • इसमें दो चम्मच नमक डालें।
  • इसी बर्तन में अब दो चम्‍मच दही डालें और इसे चम्मच की मदद से मिला लें।
  • इसके बाद, इसी कटोरी में आधी चम्‍मच हल्‍दी डालें।
  • फिर, नींबू काटकर एक चम्मच रस इसमें मिला दें।
  • अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • बस, पीतल और तांबे की मूर्तियों को साफ करने के लिए आपका लेप तैयार है।
  • आप इसे प्रतिमाओं को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

लेप से कैसे साफ करें भगवान की मूर्तियां?

brass statue cleaning

  • सबसे पहले घर में मौजूद सभी पीतल और तांबे की मूर्तियों को एक बड़ी थाली में रख दें।
  • इन मूर्तियों पर तैयार किए गए शुद्ध लेप को अच्‍छी तरह उबटन की तरह लगा दें।
  • इसे ऐसे ही 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद, किसी ब्रश की मदद से मूर्तियों के कोने-कोने को रगड़ें।
  • रगड़ने के बाद कपड़े की मदद से पोछ लें।
  • फिर, साफ पानी से अच्‍छी तरह उन्हें धो लें।
  • आपकी मूर्तियां बिल्कुल सोने की तरह चमक उठेंगी।
  • इस तरह आप बिना किसी केमिकल के इन्हें मुफ्त में साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इन 3 चीजों की मदद से मिनटों में चमका सकते हैं पीतल और तांबे के बर्तन, दिवाली Cleaning में करें शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP