नल से आ रहा है गंदा पानी तो इन ट्रिक्स से करें उसे साफ

मानसून के समय पानी से होने वाली बीमारियां हमें बहुत परेशान करती हैं। ऐसे में पानी को फिल्टर करना घर की अहम जरूरत बन जाता है। पीने का पानी तो उबाला जा सकता है, लेकिन नल से आने वाले पानी का क्या? 

How to clean dirty tap water

मानसून में पानी में कई तरह के बैक्टीरिया और मिट्टी आना आम बात है। यह बहुत जरूरी है कि आप अपने घर में पानी को प्यूरिफाई कर लें। अब पीने के पानी को तो फिल्टर कर लिया जाता है, लेकिन बर्तन धोने, नहाने, कपड़े धोने या सिर्फ हाथ धोने के लिए ही इस्तेमाल होने वाला पानी फिल्टर करना मुश्किल होता है। अब आप सुबह ब्रश करते-करते सोचें कि किस तरह से टंकी से गंदा पानी आ रहा है, तो यह अच्छा नहीं होगा ना।

हर बार टंकी की सफाई नहीं हो सकती और बैक्टीरिया या वायरस तो आपके मुंह के अंदर ब्रश करते समय सिंक के पानी से भी जा सकता है। मानसून के समय पानी में मेटालिक रस्ट, टॉक्सिक मटेरियल, लेड, एल्यूमीनियम, कैल्शियम और अन्य बहुत सारे एलिमेंट्स आ सकते हैं।

ऐसे समय में आपके लिए पानी को फिल्टर करना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर पानी में सिर्फ क्लोरीन की समस्या है, तो टंकी में क्लोरीन की सफाई करवाई जा सकती है, लेकिन अगर बाकी चीजें भी हैं, तो आपको नल के पानी को सीधे ही फिल्टर करना होगा।

पानी साफ करने के लिए खरीदें पोर्टेबल टैप फिल्टर

यह आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा। आपका नल कैसा है उस हिसाब से ही आपको पोर्टेबल फिल्टर लेना होगा जो नल में अटैच हो जाए। आजकल शावर के लिए भी अलग से फिल्टर आना शुरू हो गया है। ऐसे फिल्टर को आप शावर हेड या फिर नल की टोटी में आसानी से लगा सकती हैं जिससे पानी अपने आप ही साफ होकर आएगा। हां, ऐसे किसी भी फिल्टर का इस्तेमाल करते समय आपको ध्यान रखना होगा कि ये बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं इसलिए इन्हें साफ जल्दी-जल्दी करें।

dirty tap water issues

बाल्टी के पानी में मिलाएं फिटकरी और करें उसे साफ

थोड़ा सा मटमैला पानी दिख रहा है, तो आप उसमें फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा आप बाल्टी में डाल दीजिए और बस फिर उस पानी को कुछ घंटों के लिए छोड़ दीजिए। गंदगी नीचे जम जाएगी और ऊपर बचा पानी साफ हो जाएगा जिसका इस्तेमाल आप किसी भी चीज के लिए कर सकती हैं।

tap water cleaning

इसे जरूर पढ़ें- बिना आरओ के मानसून में खराब पानी को इन तरीकों से करें प्यूरिफाई

पानी को फिल्टर करने के लिए मिलाएं सोडियम बाइकार्बोनेट

अगर पानी में मिट्टी आ रही है और ऐसा लग रहा है कि इस पानी को केमिकल से ट्रीट करने की जरूरत है, तो सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाएं। कई लोग बेकिंग सोडा से भी पानी को फिल्टर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सोडियम बाइकार्बोनेट ही ज्यादा बेहतर होता है। आपको एक बाल्टी पानी में 1/2 चम्मच ही इस्तेमाल करना है। कई जगहों पर अब लिक्विड वाटर क्लीनिंग केमिकल्स मिलने लगे हैं। ऐसे में आपको पैक पर दिए इंस्ट्रक्शन मैनुअल का ध्यान देना होगा।

क्लोरीन टैबलेट्स के जरिए करें पानी को फिल्टर

यह भी एक बहुत उपयोगी तरीका है पानी को फिल्टर करने का। क्लोरीन टैबलेट्स बहुत ही आसानी से उपलब्ध होती हैं और इन्हें बस आपको वॉटर कंटेनर में डालना होता है। यह 4-5 घंटों के बाद असर करती हैं और यह पानी को इतना साफ कर देती हैं कि वो पीने लायक हो जाता है। हां, बहुत ज्यादा इस्तेमाल खराब होता है। आप 20mg की एक टैबलेट को 5 लीटर पानी के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP