किचन की साफ-सफाई सभी लोग नियमित करते हैं, लेकिन किचन में ही मौजूद स्विच बोर्ड हमेशा काला ही नज़र आता है। तेल, मसाला आदि के छिटके स्विच बोर्ड पर पड़ते रहते हैं जिसकी वजह से वो एकदम काला नज़र आता है। वैसे को कई लोग स्विच बोर्ड को साफ कर करने के लिए कई टिप्स को फॉलो करते हैं, लेकिन फिर भी बोर्ड काला ही नज़र आता है।
ऐसे में अगर आपके भी किचन में मौजूद स्विच बोर्ड एकदम काला पड़ गया है और उसे साफ करने में आपको परेशानी हो रही है, तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको बेहद ही आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप स्विच बोर्ड को एकदम नया बना सकती हैं। आइए जानते हैं।
किसी भी स्विच बोर्ड को साफ करना बेहद आसान है, लेकिन कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है। इसलिए स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत हैं। सबसे पहले आप मेन स्विच से पॉवर को कट कर दीजिए। पॉवर कट करते समय घर में सभी को जानकारी ज़रूर दें, क्योंकि कई बार कोई अनजाने में भी पॉवर को ऑन कर देता है तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसलिए इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा एक बेस्ट विकल्प है। जी हां, इससे पहले बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आपने बहुत कुछ साफ किया होगा, लेकिन अब आप इसके इस्तेमाल से काले पड़ गए स्विच बोर्ड की भी चमका सकते हैं। स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
जी हां, एकदम काले पड़ गए स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का मिश्रण भी एक बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच टूथपेस्ट को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और मिश्रण को कुछ देर सेट होने के लिए अलग रख दें। लगभग 5 मिनट बाद टूथपेस्ट को मिश्रण में डिप करके स्विच बोर्ड पर अच्छे से लगाकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें। 2 मिनट बाद उसी टूथब्रश से अच्छे से रगड़कर अच्छे से साफ कर लीजिए और कपड़े से साफ कर लें। आप चाहें तो इसमें सिरका भी डाल सकती हैं।(दाग को हटाने में करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ें:घर की सफाई के लिए चुटकियों में बनाएं नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स
जिस तरह से स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने कि ज़रूरत है ठीक वैसे ही सफाई के बाद भी आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। स्विच बोर्ड को साफ करने के बाद लगभग 30-40 मिनट तक स्विच ऑन नहीं करें। जब आपको लगे कि बोर्ड में किसी भी तरह की नमी है तो ही आप इसे ऑन करने की कोशिश करें। स्विच बोर्ड को ऑन करने वक्त पैरों में चप्पल और हाथों में ग्लव्स ज़रूर पहने।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,rukminim)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।