घर में सोफा काउच होना जरूरी है। यह बैठने के साथ साथ घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक सोफा काउच हैं। सोफा के नियमित इस्तेमाल से काउच का गंदा होना सामान्य है। खासतौर पर कितना भी ध्यान क्यों न रख ले, सोफा काउच पर दाग लग ही जाते हैं। खाने से लेकर चाय के दाग के कारण सोफा काउच की खूबसूरती कम हो जाती है। इन दाग से छुटकारा पाने के लिए घरेलू चीजें बेहद कारगर होती हैं। अगर आप सोफा काउच का साफ और नया जैसा बनाए रखना चाहती हैं, तो ये नुस्खे आजमाएं।
क्या आप डिश सोप से केवल बर्तन साफ करती हैं? डिश सोप का इस्तेमाल घर के अन्य चीजों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। सोफा काउच पर लगे दाग को हटाने के लिए डिश सोप का इस्तेमाल किया जा सकता है। दाग हटाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
सोफा काउच पर दाग लगना सामान्य है। दाग के कारण सोडा की खूबसूरती कम हो जाती है। अगर आप खाने के दाग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अमोनिया पाउडर का उपयोग कर सकती हैं। अमोनिया पाउडर भी क्लीनिंग के काम आता है। यह पाउडर घर की गंदी टाइल्स से लेकर कीड़े भगाने में मददगार है। सोफा काउच पर लगे दाग से निजात पाने के लिए इस तरह करें अमोनिया पाउडर का उपयोग
इसे भी पढ़ें: सफेद सोफा पर लगे दाग को हटाने का आसान तरीका जानें
क्या आपका सोफा काउच सफेद रंग का है? ऐसे में सफेद सोफा काउच पर दाग लगना आसान है। क्या आपके सोफा काउच पर खून का दाग लग गया है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं। खून का दाग हटाने के लिए ऐसे करें बेकिंग सोडा का उपयोग-
इसे भी पढ़ें: सोफे की सफाई के लिए आजमाएंगी ये टिप्स तो सालों साल लगेगा नया जैसा
नींबू का इस्तेमाल खाने में खट्टापन लाने के साथ-साथ स्वाद बढ़ाने का काम करता है। नींबू की मदद से घर की सफाई की जाती है। दाग हटाने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।