herzindagi
easy tips to clean tea or coffee stains from sofa cover

Cleaning Hacks: सोफे के कवर पर लग गए हैं चाय या कॉफी के दाग, ऐसे करें चुटकियों में साफ

सोफे के कवर को आप कई तरीकों से साफ कर सकती हैं। अगर उसपर चाय या कॉफी के दाग हैं तो आप बेकिंग सोडा का भी यूज कर सकती हैं। इसके अलावा आप नींबू की मदद से दाग हटा सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-09, 17:34 IST

अक्सर सोफा कवर पर चाय या कॉफी के दाग लग जाते हैं जिन्हें हटाने में बहुत परेशानी होती है। सोफे के कवर पर लगे हुए दाग और धब्बों को अगर आप आसानी से हटाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिससे चुटकियों में दाग गायब हो जाएंगे। 

1)बेकिंग सोडा का करें यूज 

बेकिंग सोडा की मदद से आप सोफे के कवर पर लगे जिद्दी चाय या कॉफी के दाग को हटा सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक कप पानी लेना होगा और उसमें बेकिंग सोडा डालना होगा। इसके बाद बेकिंग सोडा और पानी को सही से मिक्स करना होगा। मिक्स करने के बाद इसमें एक चम्मच शैंपू का डालें। इसके बाद फिर से इसे मिक्स कर दें। फिर एक कॉटन की मदद से इस मिक्सर को सोफे के कवर पर लगे हुए जिद्दी चाय या कॉफी के दाग पर लगाएं। इसके बाद पानी से धुल दें। इस प्रकार से आप इन दाग को साफ कर सकती हैं। 

2)नींबू की मदद से करें सफाई 

hacks to clean tea or coffee stains from sofa cover in hindi

नींबू की मदद से आप आसानी से सोफे के कवर पर लगे हुए दाग साफ कर पाएंगी। सबसे पहले एक स्प्रे बॉटल में दो कप पानी डालें और इसके बाद इसमें डिटर्जेंट लिक्विड की दो बूंद डालें। फिर आपको इसमें नींबू की पांच से सात बूंद इस बोतल में निचोड़ कर डालनी होगी। फिर आपको सोफे के कवर पर इस स्प्रे को छिड़कना होगा और बाद में गुनगुने पानी से इन दाग को रगड़कर साफ करना होगा। इसमें आपको अधिक समय नहीं लगेगा और जिद्दी चाय या कॉफी के दाग गायब हो जाएंगे। 

3)नमक से करें साफ 

सोफा कवर से दाग हटाने के लिए सबसे पहले बाल्टी में पानी गर्म लीजिए और फिर इसमें डिटर्जेंट या शैंपू मिलाएं। इसके बाद इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा भी मिलाएं और चम्मच नमक भी डालें, ताकि कवर का रंग न खराब हो। इसके बाद सोफे के कवर को इस पानी से धुल लीजिए। इस तरीके से आप सोफे के कवर पर लगे हुए दाग और धब्बों को साफ कर पाएंगी। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।