जूते के तलवे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए करें ये काम

Easy hacks Shoe Sole Cleaning: जूते का इस्तेमाल करने से इनके तलवे पर गंदगी जम जाती है, जिसे साफ करने से जूते धीरे-धीरे करके खराब हो जाते हैं। 

 
Easy hacks shoe sole cleaning at home

How to clean shoe soles with baking soda: दिनभर जूता पहनने की वजह से वह गंदे हो जाते हैं। उनपर दाग लग जाते हैं। इन दागों को हटाने के लिए हम सभी महंगे से महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि जूते को साफ रखने के बाद ये खराब क्यों हो जाते हैं। ज्यादातर जूते सोल वाली जगह से जल्दी खराब होते है। इसका कारण जूते के तलवे पर जमीं गंदगी का साफ न होना है। जूते के ऊपरी हिस्से के साथ-साथ तलवे को साफ करना भी बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में आजल हम आपको जूते के तलवे को साफ करने के आसान हैक के बारे में बताने जा रहे हैं।

जूते के तलवे को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान हैक

अतिरिक्त गंदगी हटाने के लिए करें ये काम

Easy hacks shoe sole clean at home

  • जूते के तलवे को साफ करने के लिए सबसे पहले जूते के फीते निकालकर अलग कर दें। तलवे पर लगी मिट्टी को हटाने के लिए दोनों जूते को आपस में रगड़े। इससे मिट्टी के गुच्छे, सूखी मिट्टी इत्यादि आसानी से निकल जाएगा।
  • तलवे पर मिट्टी के ना जमें इसके लिए जूते को कांटेदार मैट पर रगड़कर साफ करें।
  • गंदगी को पूरी तरह से साफ करने के लिए, अपने गंदे तलवों को पुराने टूथब्रश से धोने से पहले 15-20 मिनट के लिए साबुन के पानी में भिगोएं। अब इस ब्रश की मदद से रगड़ते हुए जूते के तलवे को साफ करें।

इसे भी पढ़ें- डिटर्जेंट में मिलाएं ये खास चीज, चुटकी में साफ करें सफेद मोजे पर जमा मैल

चाकू की मदद से निकाले गंदगी

easy hacks shoes cleaning

तलवे पर जमी गंदगी को निकालने के लिए इस्तेमाल न होने वाली चाकू का प्रयोग करें। चाकू की नोक की मदद से दरारों में जमीं हुई गंदगी को निकालते हुए साफ करें।

गंदगी को साफ करने के बाद करें ये काम

Easy hacks shoe sole wash

  • गंदगी निकालने के बाद बारी आती है जूते को साफ करने की। इसके लिए एक कंटेनर में पानी लें। इसमें 1 चम्मच डिश सोप को डालकर हाथ से चलाते हुए अच्छे से मिलाएं जब तक झाग न बन जाए।
  • अब जूते को इस घोल में 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से जूते के ऊपरी हिस्से पर जमी गंदगी के साथ-साथ तलवे पर बची हुई गंदगी भी आसानी से निकल जाएगी।
  • अपने जूते के तलवों को गीले ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। सॉफ्ट ब्रश की मदद से जूते के ऊपरी हिस्से को रगड़ते हुए क्लीन करें।
  • अब माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से पोछें और उन्हें हवा में सुखने के लिए रख दें। (साइज में बड़ा है जूता अपनाएं ये तरीका)

इसे भी पढ़ें- बिना धुले इन तरीकों से साफ करें जूते, नहीं होंगे सालों साल खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP