घर की कई जगहों पर पायदान रखा जाता है। खासतौर पर घर के दरवाजे के बाहर मैट रखे जाते हैं, ताकि पैरों के जरिए घर में धूल-गंदगी न जाए। पैर गंदे होते हैं, जिसके कारण पायदान दो दिन में गंदा हो जाता है और दाग भी आसानी से लग जाता है।
गंदे मैट के कारण घर भी गंदा नजर आता है। इसलिए इसे साफ रखना जरूरी होता है। अब आपको लग रहा होगा कि गंदे मैट को साफ करने के लिए महंगे क्लीनर का उपयोग करना होगा।
लेबल पढ़ें
- मैट को धोने से पहले इस पर लगे लेबल को जरूर पढ़ें। लेबल के जरिए आप यह जान पाएंगी कि क्या मैट को मशीन में साफ किया जा सकता है या नहीं। मैट भी अलग-अलग फैब्रिक से बने होते हैं।
- मैट को सॉफ्ट ब्रिसल्स ब्रश की मदद से साफ कर लें, ताकि इस पर जमी धूल-गंदगी आसानी से साफ हो जाए।
मैट को साफ कैसे करें?
मैट को साफ करने के लिए किसी महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है। आप शैंपू से भी मैट को साफ कर सकती हैं। शैंपू में हार्श केमिकल नहीं होता है, जिससे यह मैट को बिना नुकसान पहुंचाए साफ कर देता है। मैट को साफ करने के लिए ये काम करें-
- एक बाल्टी में गुनगुना पानी डालें।
- अब इसमें 2 शैंपू के पैकेट डालें।
- पानी में शैंपू को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें गंदे मैट को भिगो दें।
- करीब 1 घंटे बाद मैट को साफ पानी से धो लें। (कारपेट को साफ कैसे करें)
सिरका और बेकिंग सोडा से हटाएं दाग
मैट पर आसानी से दाग लग जाता है, जिसके कारण यह बेहद गंदा नजर आता है। मैट पर लगे दाग को हटाने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा बेहद कारगर घरेलू उपाय है। बेकिंग सोडा में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो गंदगी को आसानी से साफ करने में मदद करता है।
वहीं सिरका भी सफाई में काम आता है। ये दोनों इंग्रीडियंट्स की मदद से दाग से लेकर गंदगी तक, आसानी से साफ हो जाएंगे।दाग हटाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
- एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा छोटा कप सिरका डालें।
- अब इसे मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को केवल दाग वाली जगह पर लगाएं।
- कुछ देर ब्रश से रगड़ें और आखिर में गुनगुने पानी से मैट को धो लें।
रबर मैट को साफ करने का तरीका
रबर से बने मैट का वजन ज्यादा होता है। इस तरह के मैट पर गंदगी आसानी से जम जाती है, लेकिन इसे साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी। रबर मैट को साफ करने के लिए आपको लॉन्डरी डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना होगा।
- एक बाल्टी में गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाएं।
- डिटर्जेंट को अच्छे से घोल लें।
- अब इस पानी को रबर मैट पर डालें।
- कुछ देर पानी में मैट भिगने दें।
- करीब 15-20 मिनट बाद ब्रश की मदद से पायदान को अच्छे से रगड़ लें।
- आखिर में साफ पानी से मैट को धो लें।
मशीन में कैसे धोएं मैट?
- रबर के मैट के अलावा आप कॉटन के कपड़े से बने मैट को मशीन में धो सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि डेलिकेट मोड पर मशीन को चलाएं।
- मैट धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। सर्फ डालें और फिर करीब 2 बार मशीन चलाएं।
- मैट को ड्रायर में न सुखाएं। इसके बजाय, धूप में सूखाने के लिए डाल दें।
इन बातों का रखें ध्यान
- मैट को धोने से पहले यह जांच लें कि इसका रंग तो नहीं निकल रहा है।
- अगर पायदान पर दाग लग गया है, तो पूरे मैट को साफ करने के बजाय केवल दाग को साफ करें।
- बेकिंग सोडा और ब्लीच के उपयोग से मैट का रंग उड़ सकता है। इसलिए सबसे पहले थोड़ी सी जगह पर इनका पेस्ट लगाकर चेक करें।
पायदान को साफ करने के लिए आप ये आसान तरीके आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें
। Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों