herzindagi
hacks to clean dirty door mat

जानें घर के पायदान पर लगी गंदगी को साफ करने के आसान टिप्स

Door Mat Cleaning Tips: घर के किसी भी हिस्से में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए हम तरह-तरह के टिप्स अपनाते हैं। आइए जानते हैं गंदे पायदान को साफ करने के टिप्स। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 20:09 IST

Door Mat Cleaning Tips: घर को साफ रखने के लिए पायदान बहुत जरूरी है। दरवाजे में रखा पायदान, घर में जाने वाली मिट्टी और गंदगी को रोकता है। इन दिनों आंधी और हवा चल रही है, साथ में बारिश भी हो रही है। ऐसे में पायदान जल्दी और ज्यादा गंदा हो जाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप गंदे से गंदे पायदान को नया जैसा बना सकते हैं।

क्या पायदान को वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं? (Can I wash Mats in Washing Machine)

Can I wash Mats in Washing Machine

आजकल बहुत तरह के पायदान मिलते हैं। कुछ पायदान को वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है और कुछ को नहीं। अगर ॉपायदान रबर का है, तो उसे वॉशिंग मशीन में ना डालें। कई बार मोटे पायदान मशीन में डालने से फट जाता है।

इसे भी पढ़ेंः जूट की बोरी को फेंकने के बजाय इस तरह बनाएं सुंदर पायदान

कैसे धोएं गंदा पायदान (How to Wash Dirty Door Mat)

गंदे पायदान को धोने के लिए आपको सबसे पहले पानी में डिटर्जेंट डालकर घोल तैयार करना है और उसे आधे से 1 घंटे के लिए पायदान को डाल देना है। अब पायदान को स्क्रब की मदद से रब करें और धूप में डाल दें। (डिटर्जेंट से करें ये काम)

बेकिंग सोडा से कैसे करें साफ (Clean Dirty Door Mat with Baking Soda)

Clean Dirty Door Mat with Baking Soda

पायदान पर लगे सभी तरह के निशान को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा यूज कर सकते हैं। सबसे पहले 1 बाउल गुनगुना पानी लें और उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब इस लिक्विड को पायदान पर स्प्रे करें और कपड़े की मदद से रब करें। इसके बाद सूखे कपड़े से पायदान को साफ करें और धूप में रख दें।

पायदान के निशान कैसे हटाएं (How to Remove Door Mat Stains)

पायदान पर लगे निशानों को हटाने के लिए आप बेकिंड सोडा और सिरका को पानी में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को कुछ मिनटों के लिए पायदान पर लगा दें और फिर साफ कपड़े से साफ करें।

इसे भी पढ़ेंः घर के लिए किस तरह का डोर मेट खरीदना चाहिए? जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

image credit- Freepik  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।