Door Mat Cleaning Tips: घर को साफ रखने के लिए पायदान बहुत जरूरी है। दरवाजे में रखा पायदान, घर में जाने वाली मिट्टी और गंदगी को रोकता है। इन दिनों आंधी और हवा चल रही है, साथ में बारिश भी हो रही है। ऐसे में पायदान जल्दी और ज्यादा गंदा हो जाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप गंदे से गंदे पायदान को नया जैसा बना सकते हैं।
क्या पायदान को वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं? (Can I wash Mats in Washing Machine)
आजकल बहुत तरह के पायदान मिलते हैं। कुछ पायदान को वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है और कुछ को नहीं। अगर ॉपायदान रबर का है, तो उसे वॉशिंग मशीन में ना डालें। कई बार मोटे पायदान मशीन में डालने से फट जाता है।
कैसे धोएं गंदा पायदान (How to Wash Dirty Door Mat)
गंदे पायदान को धोने के लिए आपको सबसे पहले पानी में डिटर्जेंट डालकर घोल तैयार करना है और उसे आधे से 1 घंटे के लिए पायदान को डाल देना है। अब पायदान को स्क्रब की मदद से रब करें और धूप में डाल दें। (डिटर्जेंट से करें ये काम)
बेकिंग सोडा से कैसे करें साफ (Clean Dirty Door Mat with Baking Soda)
पायदान पर लगे सभी तरह के निशान को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा यूज कर सकते हैं। सबसे पहले 1 बाउल गुनगुना पानी लें और उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब इस लिक्विड को पायदान पर स्प्रे करें और कपड़े की मदद से रब करें। इसके बाद सूखे कपड़े से पायदान को साफ करें और धूप में रख दें।
पायदान के निशान कैसे हटाएं (How to Remove Door Mat Stains)
पायदान पर लगे निशानों को हटाने के लिए आप बेकिंड सोडाऔरसिरका को पानी में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को कुछ मिनटों के लिए पायदान पर लगा दें और फिर साफ कपड़े से साफ करें।
इसे भी पढ़ेंःघर के लिए किस तरह का डोर मेट खरीदना चाहिए? जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों