लेदर के कपड़े लेना तो आसान होता है, लेकिन उनकी केयर करना बहुत मुश्किल होता है। लेदर की जैकेट से लेकर पैंट तक, हर चीज खूब महंगी होती है। यही वजह है कि एक बार लेदर की जैकेट खरीदने पर हम सभी सोचते हैं कि वह कम से कम 5 से 6 साल चल जाएं।
लेदर की जैकेट से लेकर पैंट और अन्य सामान को रेगुलर क्लीनिंग की जरूरत होती है। क्योंकि, गंदगी और मिट्टी की वजह से लेदर के कपड़ों पर क्रेक पड़ सकता है। कई लोग लेदर के कपड़ों को ड्राई क्लीन कराते हैं। लेकिन, हर बार ड्राई क्लीन कराना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में घर पर बिना ज्यादा खर्च के किस तरह से महंगे लेदर के कपड़ों को साफ किया जा सकता है। इस बारे में आज हम यहां बात करने जा रहे हैं।
अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में लेदर की जैकेट से लेकर पैंट की क्लीनिंग को लेकर परेशान हैं, तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आज हम एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी लेदर की जैकेट और अन्य कपड़ों की आसानी से क्लीनिंग कर पाएंगी।
किचन में मौजूद सफेद पाउडर से कर सकती हैं लेदर के कपड़ों की सफाई
अगर आपकी जैकेट या किसी अन्य लेदर के सामान पर गंदगी जम गई है या फिर तेल-ग्रीस का निशान लग गया है, तो उसे साफ करने में किचन में मौजूद सफेद पाउडर यानी कॉर्नस्टार्च आपकी मदद कर सकता है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन कॉर्नस्टार्च की मदद से लेदर के कपड़ों की सफाई की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: इस एक सस्ती-सी चीज से धोएं ऊनी स्वेटर, नहीं उड़ेगी रंगत और रहेंगे नए जैसे
लेदर के कपड़ों की सफाई करने के लिए सबसे पहले कॉर्नस्टार्च लें और उसे अच्छी तरह से दाग और गंदगी वाली जगह पर छिड़क लें। अब कॉर्नस्टार्च को कम से कम 12 घंटे के लिए लेदर के कपड़े पर रहने दें। फिर एक ब्रश की मदद से सारा पाउडर झाड़ लें और एक मुलायम कपड़े की मदद से लेदर के जैकेट या अन्य कपड़ों को साफ कर लें।
ध्यान रहे कि कॉर्नस्टार्च की ट्रिक को लेदर की जैकेट या अन्य कपड़ों पर आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि लेदर के कपड़े खूब महंगे होते हैं और ऐसे में खराब होने के रिस्क से बचना चाहिए।
इन तरीकों से भी कर सकती हैं लेदर के कपड़ों की सफाई
टेलकम पाउडर
लेदर की जैकेट समेत अन्य कपड़ों की सफाई करने के लिए टेलकम पाउडर की मदद भी ले सकती हैं। गंदी जैकेट की सफाई के लिए अपनी पसंद का कोई भी टेलकम पाउडर लें और उसे अच्छी तरह से छिड़क लें। टेलकम पाउडर को भी कॉर्नस्टार्च की तरह 10 से 12 घंटे के लिए लेदर के कपड़ों पर छिड़ककर छोड़ दें और फिर ब्रश की मदद से झाड़ लें। ब्रश से झाड़ने के बाद आखिरी में एक मुलायम कपड़े से जैकेट को पोछ लें।
इसे भी पढ़ें: Party Wear Sweater को धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?
सफेद सिरका
लेदर की जैकेट या अन्य कपड़ों की सफाई में सफेद सिरका भी काम आ सकता है। लेकिन, सफेद सिरके का इस्तेमाल डायरेक्ट भूलकर भी न करें। सफेद सिरका को पानी में पहले डायल्यूट कर लें और फिर ही लेदर की जैकेट या अन्य कपड़ों पर इस्तेमाल करें।
जैकेट या अन्य की सफाई करने के लिए एक मुलायम कपड़ा लें और उसे डायल्यूट सिरका में भिगो लें। कपड़े को अच्छी तरह निचोड़ने के बाद लेदर की जैकेट या अन्य पर हल्के हाथ से रगड़ें। आखिरी में एक अन्य मुलायम कपड़े से जैकेट या अन्य को पोछकर साफ करें।
नोट: किसी भी ट्रिक का इस्तेमाल लेदर के कपड़ों पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। यह किसी भी लेदर के पूरे कपड़े को खराब होने से बचा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों