जैकेट हमें ठंड से तो बचाती ही है, साथ ही स्टाइलिश दिखने में भी मदद करती है। ऑफिस से लेकर पार्टीज में हम बेझिझक जैकेट पहनकर चले जाते हैं। सर्दी के मौसम में भले ही एक बार पहनने पर जैकेट नहीं धोई जाती है, लेकिन 3-4 बार पहनने के बाद कॉलर और बाजू गंदी हो जाती है। जिसकी वजह से जैकेट की सफाई करनी ही पड़ती है। लेकिन, जैकेट की सफाई की जब भी बात आती है, तब टेंशन होने लगती है।
भारी-भरकम जैकेट को धोना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। अगर किसी तरह से जैकेट को धो भी लिया जाए तो धूप की कमी और नमी की वजह से सूखने में ही 2 से 3 दिन लग जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग ड्राई क्लीनिंग का ऑप्शन भी चुनते हैं। लेकिन, हर बार जैकेट की ड्राई क्लीनिंग कराना मुश्किल होता है।
अगर आपको भी सर्दी के मौसम में जैकेट की सफाई करना मुश्किल काम लगता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, क्योंकि यहां हम ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं जो आसानी से बिना पानी के जैकेट को क्लीन करने में मदद कर सकती हैं।
सर्दी के मौसम में पसीना बहुत ही कम आता है। ऐसे में पूरी जैकेट को धोने की कम ही जरूरत होती है। अगर किसी हिस्से पर गंदगी लग गई है या खाते-पीते कुछ गिर गया है तो स्पॉट क्लीनिंग फायदेमंद साबित हो सकता है। स्पॉट क्लीनिंग के लिए जैकेट का केवल वही हिस्सा धोएं, जो गंदा हुआ है।
स्पॉट क्लीनिंग के लिए सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें थोड़ा गुनगुना पानी डाल लें। पानी में दो या तीन चम्मच डिश वॉश लिक्विड डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब एक तौलिया लें और उसके कॉर्नर को साबुन के घोल में डुबोकर निचोड़ लें। साबुन वाले तौलिए से जैकेट के उन हिस्सों को साफ करें, जिस पर गंदगी लगी है। आखिरी में तौलिए के दूसरे किनारे को साफ पानी में भिगोकर अच्छी तरह निचोड़ लें और जैकेट की सफाई करें।
इसे भी पढ़ें: बिना धोए करनी है सर्दियों में कपड़ों की सफाई तो इन टिप्स की लें मदद
जैकेट की गंदगी और दाग हटाने में शेविंग फोम भी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक सूती कपड़ा लें और उस पर शेविंग फोम डाल दें। अब शेविंग फोम को उस जगह पर लगाएं जहां गंदगी या दाग हैं। अब एक पुराने टूथब्रश की मदद से गंदगी और दाग वाले हिस्से को रगड़ें। आखिरी में शेविंग फोम को भी हल्के गीले कपड़े से जैकेट से साफ कर दें।
ध्यान रहे कि पूरी जैकेट पर शेविंग फोम का डायरेक्ट इस्तेमाल न करें। पहले छोटे हिस्से में पैच टेस्ट जरूर करके देख लें।
गंदी पफर जैकेट की सफाई में टेलकम पाउडर आपकी मदद कर सकता है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यह हैक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सफाई करने के लिए सबसे पहले एक प्लेन जगह पर जैकेट को बिछा लें। अब उन जगहों पर टेलकम पाउडर अच्छी तरह से छिड़कें, जहां जैकेट ज्यादा गंदी नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: घर में नहीं है वाशिंग मशीन और सर्दियों में धोने हैं विंटर वियर? तो इन स्टेप्स को फॉलो कर फटाफट साफ कर सकती हैं कपड़े
टेलकम पाउडर छिड़कने के बाद एक टूथब्रश लें और उसे जैकेट पर रगड़ें। आखिरी में एक तौलिया गीला कर लें और उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें। अब तौलिए से जैकेट को अच्छी तरह से पोछ लें। टेलकम पाउडर पफर जैकेट की सफाई और बदबू दूर करने में मदद कर सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।