Puffer Jacket को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से पफर जैकेट को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

how to clean puffer jacket in hindi

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और लगभग सभी ने वूलन स्वेटर और जैकेट पहना भी स्टार्ट का दिया है। स्वेटर या जैकेट सर्दी से दूर तो रखते ही है साथ में स्टाइलिश भी लगते हैं। हमारे और आपके पास कई तरह की जैकेट होती है। जैसे-नॉर्मल जैकेट, लेदर जैकेट या फिर पफर जैकेट।

पफर जैकेट देखने में बहुत स्टाइलिश लगती है, लेकिन गंदी होने के बाद उसे साफ करने में बहुत परेशानी होती है। कई बार पफर जैकेट की सफाई करते समय ख़राब होने का भी डर रहता है। गलत तरीके से साफ करने से पफर जैकेट फट भी जाती है।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से पफर जैकेट को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

जैकेट लेबल को पढ़ें

how to wash puffer jacket

किसी भी जैकेट को साफ करने से पहले जैकेट में लगे टैग यानी लेबल को ध्यान से पढ़ना चाहिए। लगभग सभी कपड़े और जैकेट के लेबल में यह लिखा होता है कि जैकेट को कैसे साफ करना चाहिए। अगर लेबल पर लिखे निर्देश को ठीक से पढ़ते हैं तो किसी भी कपड़े को ख़राब होने से बचा सकते हैं।

पफर जैकेट के लेबल पर पर भी यह निर्देश लिखा होता है कि उसे कैसे साफ करना चाहिए या फिर सफाई के लिए किस तरह का डिटर्जेंट इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप लेबल पर लिखे निर्देश को पढ़ते हैं तो पफर जैकेट को ख़राब होने से बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:वूलन बेडशीट में निकल आए हैं रोएं तो हटाने के लिए फॉलो करें ये अमेजिंग हैक्स

पफर जैकेट को वॉशिंग मशीन में कैसे साफ करें?

puffer jacket cleaning tips

किसी भी कपड़े और जैकेट को वॉशिंग मशीन में साफ करने का एक तरीका होता है। अगर गलत तरीके से पफर जैकेट को साफ करते हैं तो वो कभी भी ख़राब हो सकती है। कई लोग अन्य कपड़े के साथ पफर जैकेट को वॉशिंग मशीन में डालकर मशीन को फूल स्पीड में सेट कर देते हैं।

पफर जैकेट को आप किसी अन्य कपड़े के साथ साफ करने की गलती न करें। अगर आप पफर जैकेट को वॉशिंग मशीन में साफ करते हैं तो आप नॉर्मल सेटिंग मोड़ पर ही उसे साफ करें। पफर जैकेट को साफ करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।(लेदर जैकेट साफ करने के टिप्स)

बेकिंग सोडा का कर सकते हैं इस्तेमाल

how to clean a puffer jacket with baking soda

पफर जैकेट को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जैकेट में लगे किसी भी तरीके से दाग भी आसानी से साफ हो जाएंगे। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 लीटर पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से घोल लें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में जैकेट को डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • नोट: पफर जैकेट को साफ करने के लिए सॉफ्ट क्लीनिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।

पफर जैकेट से दाग हटाने का तरीका

how to clean a puffer jacket by hand

कपड़े या नॉर्मल जैकेट में लगे दाग को हटाने के लिए कई तरह के उपाय को फॉलो करते हैं, लेकिन पफर जैकेट में लगे किसी भी दाग को साफ करने का एक तरीका हो सकता है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को लेकर दाग वाले स्थान पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या हाथों से रगड़कर साफ कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@ifixit.com,squarespace)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP