कम्बल के कवर में लगे जिद्दी दाग को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इस लेख को पढ़ने के बाद कम्बल के कवर में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

how to remove stain from blanket cover

सर्दियों का मौसम आ गया है। ऐसे में स्वेटर, चादर और जैकेट की तरह हर घर में कम्बल भी निकलना स्टार्ट हो चुका है। कम्बल जल्दी गंदा न हो इसके लिए लगभग हर घर में कम्बल के लिए कवर का इस्तेमाल होता है।

लेकिन हमारी और आपकी आदत है कि सर्दियों में बेड पर बैठकर ही कई बार खाना खाने लगते हैं। ऐसे में कम्बल के कवर में दाग लगना आम बात हो जाती है। कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि कम्बल का कवर भी खराब हो जाता है।

अगर कम्बल के कवर में सब्जी, स्नैक्स, चाय, कॉफ़ी आदि के दाग लग गए हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कवर को फिर से नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल (Baking Soda)

tips to remove stain from blanket cover

घर की सफाई या फिर खाना बनाने के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। बेकिंग सोडा से आप कम्बल के कवर में लगे किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1/2 लीटर पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण में दाग लगे हिस्से को डुबोकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद हाथों से रगड़कर साफ कर लें।
  • अगर एक बार में दाग साफ नहीं होता है तो आप इस प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं।

विनेगर का करें उपयोग (Vinegar)

easy tips to remove stain from blanket cover

विनेगर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से कम्बल के कवर पर लगे दाग ही नहीं बल्कि बेड शीट या फिर तकिया के कवर में लगे दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से कम्बल का कवर भी सॉफ्ट बना रहेगा। अगर घर में विनेगर नहीं है तो आप बाहर से भी खरीद सकते हैं। सफाई के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए 1 लीटर पानी में 2-3 चम्मच विनेगर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें।
  • इसके बाद दाग लगे हिस्से को मिश्रण में डुबोकर लगभग 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 7 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करके पानी से धो लें।
  • नोट: आप चाहें तो मिश्रण में 1/2 चम्मच नमक भी डाल सकते हैं।

नींबू का रस और नमक का करें इस्तेमाल

blanket cover cleaning tips

कम्बल के कवर में लगे पिज़्ज़ा, चाय, कॉफ़ी, स्नैक्स, सब्जी आदि के दाग को चंद मिनटों में साफ करने के लिए सबसे सरल तरीका है नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल करना। इन दोनों सामग्री को खरीदने के लिए शायद आपको बाहर भी जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले कम्बल से कवर को अलग कर लें।
  • इधर एक बाउल में 4-5 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण में पुराने ब्रश को डुबोकर दाग वाले हिस्से पर रगड़े।
  • इस प्रक्रिया को लगभग 5-7 मिनट ज़रूर करें।
  • दाग निकलने के बाद कम्बल के कवर को पानी से धो लें।

इन चीजों का भी करें इस्तेमाल

tips to remove stain from blanket cover in hindi

बेकिंग सोडा, विनेगर और नींबू का रस और नमक के इस्तेमाल के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से कम्बल के कवर में लगे दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड, अमोनिया या फिर रबिंग अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • नोट: हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड, अमोनिया या फिर रबिंग अल्कोहल के इस्तेमाल से कई बार कम्बल के कवर रंग भी छोड़ने लगता है। इसलिए इनका कम ही इस्तेमाल करें।
  • नोट: दाग लगे कम्बल के कवर को किसी अन्य कपड़ों के साथ साफ न करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@i.shgcdn,mynordic)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP