सर्दियों में स्वेटर और ऊनी कपड़ों के बिना गुजारा नहीं होता है। यह हमें गर्माहट और कंफर्ट तो देते ही हैं और स्टाइलिश रहने में भी मदद करते हैं। स्वेटर और ऊनी कपड़ों के फायदे अनेक होते हैं, लेकिन इन्हें मेंटेन करना मुश्किल होता है।
स्वेटर और ऊनी कपड़ों को अगर गलत तरीके से धोया जाए, तो उनकी रंगत उड़ जाती है और मुलायमियत भी खत्म हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग स्वेटर और महंगे ऊनी कपड़ों को ड्राई क्लीन के लिए देते हैं, तो कुछ महंगे डिटर्जेंट और क्लीनिंग लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि एक सस्ती-सी चीज से आप बहुत ही आसानी से घर में ऊनी कपड़ों और स्वेटर की धुलाई कर सकती हैं।
जी हां, यह चीज और कुछ नहीं बल्कि रीठा है। रीठा का इस्तेमाल आपने अभी तक शैंपू और हेयर-केयर प्रोडक्ट्स में सुना होगा। लेकिन, रीठा की मदद से ऊनी कपड़ों और स्वेटर की सफाई भी की जा सकती है। दरअसल, रीठा में ऐसे नेचुरल तत्व होते हैं जिनसे साबुन की तरह झाग बनती है और यह सफाई में कारगर साबित होती है।
स्वेटर और ऊनी कपड़ों को नए जैसा रखेगा रीठा
महंगे डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्टनर के मुकाबले रीठा काफी सस्ती होती है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल बेझिझक होकर कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि रीठा की मदद से स्वेटर और ऊनी कपड़ों की धुलाई कैसे की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: ऊनी कपड़े धोते समय न करें ये गलती, जा सकती है स्वेटर-शॉल की गर्माहट
साबुत रीठा से धुलाई
स्वेटर और ऊनी कपड़ों की सफाई करने के लिए सबसे पहले 5 से 8 साबुत रीठा लें और उन्हें एक कॉटन की जुराब में डाल लें। अब आधी जुराब पर गांठ लगा लें, जिससे रीठा बाहर नहीं निकल पाए।
गर्म और ऊनी कपड़ों की धुलाई के लिए रीठा वाली जुराब को हल्के गर्म पानी में डाल दें। झाग बनने के बाद कपड़ों की सफाई की प्रक्रिया शुरू करें। वहीं, अगर आप गर्म पानी में कपड़े नहीं धोना चाहती हैं, तो पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें रीठा वाली जुराब रख दें। जब रीठा से झाग बन जाए, तो उसे धुलाई के लिए इस्तेमाल करें। बता दें, रीठा से झाग बनाने में गर्म पानी मदद करता है।
रीठा के छिलकों से सफाई
जी हां, साबुत रीठा के साथ-साथ उसके छिलकों से भी ऊनी कपड़ों और स्वेटर की सफाई की जा सकती है। इसके लिए आप जिस दिन गर्म कपड़ों की सफाई प्लान कर रही हैं, उससे एक रात पहले रीठा के छिलकों को पानी में भिगो दें। सुबह में रीठा के छिलकों को हाथ से मसलकर झाग बना लें।
रीठा के छिलकों से बने झाग में स्वेटर और ऊनी कपड़ों को आधे घंटे के लिए भिगो दें और फिर हल्के हाथ से रगड़ें। आखिरी में कपड़ों को नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें।
रीठा के साथ मिलाएं यह चीज और ऊनी कपड़े और स्वेटर को महकाएं
कुछ लोगों को कपड़ों की सफाई तभी समझ में आती है, जब उनमें से खुशबू आती है। लेकिन, रीठा से धुलाई करने पर कपड़ों में महक नहीं आ पाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि रीठा में किसी तरह की नेचुरल खुशबू नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें: फेवरेट स्वेटर को रोएं ने कर दिया खराब? बर्तन धोने वाली यह चीज आ सकती है काम...मिनटों में नए होंगे पुराने कपड़े
अगर आप चाहती हैं कि आपके ऊनी कपड़े और स्वेटर साफ भी हो जाएं और महकने भी लगें, तो आप रीठा के साथ एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए रीठा वाली जुराब में अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें, इससे जब आप स्वेटर और ऊनी कपड़ों की धुलाई करेंगी, तो वह साफ होने के साथ-साथ महकने भी लगेंगे।
स्वेटर और ऊनी कपड़ों की किस सस्ती चीज से सफाई की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों